Home > Sundar Pichai birthday: अभावों में बीता बचपन,आज है सबसे बड़ी टेक कंपनी Google के CEO
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Sundar Pichai birthday: अभावों में बीता बचपन,आज है सबसे बड़ी टेक कंपनी Google के CEO

  • अपना 50 वां जन्मदिन मना रहें है गूगल के CEO सुंदर पिचाई
  • घर में फ्रिज नहीं था, बुनियादी सुविधाओं के भी मोहताज थे सुंदर पिचाई
  • क्रिकेट से काफी लगाव रखते है सुंदर, विराट कोहली है पसंदीदा खिलाड़ी

Written by:Muskan
Published: June 10, 2022 06:50:59 New Delhi, Delhi, India

“अपना एक सपना होना, एक विजन होना अच्छी बात है, लेकिन लगातार कड़ी मेहनत ही सफलता के ताले की चाबी है.अपने भारतीय होने पर गर्व महसूस करें और कड़ी मेहनत करें.” – सुंदर पिचाई

गूगल के पहले भारतीय सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं.आज जो व्यक्ति दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल का सीईओ है,उसके पास बचपन में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं थीं.छोटी शुरुआत कर आज इतनी बड़ी जगह पहुँच चुके सुंदर पिचाई का सफर बेहद प्रेरणादायक है.

इस तरह बीता है सुंदर पिचाई का बचपन 

10 जून 1972 को तमिलनाडु के मदुरई में एक बेहद साधारण परिवार में सुंदर पिचाई का जन्म हुआ था. उनका पूरा नाम पिचाई सुंदरराजन है. उनके पिता का नाम रघुनाथ पिचाई और मां का नाम लक्ष्मी है. रघुनाथ पिचाई इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे. बचपन की कहानी बताते हुए सुंदर कहते है कि उनके पास फ्रिज तक नही था, विदेश भेजने के लिए उनके पिता को अपनी एक साल की कमाई खर्च करनी पड़ी थी. सुंदर का बचपन अभावो में बीता लेकिन उन्होंने इन सब चीजों को कभी अपनी सफलता के बीच में नहीं आने दिया.

सुंदर पिचाई की शिक्षा 

सुंदर पिचाई की शुरुआत पढ़ाई-लिखाई चेन्नई के अशोक नगर में हुई. वनवाणी मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से उन्होंने 12 वी पास की. पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.पहले अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की उसके बाद पिचाई ने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की.

यह भी पढ़े : Google पर भूलकर भी सर्च न करें ये चीजें, हो सकती है जेल

ऐसा है सुंदर पिचाई का करिअर 

अपने करियर की शुरुआत सुंदर पिचाई ने सिलिकॉन वैली में एक सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी में इंजीनियर और प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में की. इसके बाद साल 2004 में गूगल ज्वॉइन किया. उन्होंने गूगल के कई उत्पाद जैसे गूगल क्रोम, क्रोम ओएस पर काम किया. वे गूगल ड्राइव परियोजना,जीमेल और गूगल मानचित्र आदि का भी हिस्सा बने.साल 2009 में सुंदर ने क्रोम ओएस और क्रोमबूक आदि पर काम किया और साल 2011 में इसे सार्वजनिक कर दिया गया.13 मार्च 2013 को वे एंड्रॉइड परियोजना से जुड़े.

  यह भी पढ़े : Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी, नुकसान से पहले जान लें

  यह भी पढ़े : Google पर भूलकर भी सर्च न करें ये चीजें, हो सकती है जेल

स्पोर्ट्स में है काफी रुचि

 यूँ देखने पर वे काफी गंभीर किस्म के इंसान लगेंगे लेकिन हमेशा पढ़ाई और टेक्नीकल चीजों से जुड़े रहने वाले सुंदर पिचाई को स्पोर्ट्स से भी खासा लगाव है. फुटबॉल और चेस के साथ-साथ वे क्रिकेट खेलना भी बहुत पसंद करते है. इंडियन क्रिकेट ​टीम में उनके पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली है.

यह भी पढ़े : कई बार इंटरव्यू में फेल हुई इस लड़की ने पाई Google में 1 करोड़ की नौकरी, जानें कैसे?

यह भी पढ़े : WhatsApp पर बिना टाइप किए भेज सकते हैं मैसेज, अभी जानें ये धांसू ट्रिक

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved