Home > Shane Warne net worth: पैसों के अंबार पर बैठे थे शेन वॉर्न, चाहते तो IPL टीम भी खरीद लेते
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Shane Warne net worth: पैसों के अंबार पर बैठे थे शेन वॉर्न, चाहते तो IPL टीम भी खरीद लेते

  • ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का  4 मार्च को निधन हो गया.
  • ऐसा कहा जा रहा है कि वाॅर्न का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है.
  • शेन वॉर्न को फेरारी जैसी कारें काफी ज्यादा पसंद थीं. 

Written by:Kaushik
Published: March 05, 2022 02:55:15 New Delhi, Delhi, India

ऑस्ट्रेलिया (Australia)के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का 52 साल की उम्र में 4 मार्च को निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, थाईलैंड (Thailand) के एक विला में उनका शव बेसुध मिला और अस्पताल ले जाते समय उनका निधन हो गया. ऐसा कहा जा रहा है कि वाॅर्न का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है.आपको जानकारी के लिए बता दें कि शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट (cricket) में दूसरे सबसे अधिक 708 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. शेन वाॅर्न अपनी शानदार गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा दे देते थे.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न के निधन से क्रिकेट की दुनिया में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर लोग अपने पसंदीदा क्रिकेटर को लेकर पोस्ट लिख रहे हैं. क्या आप जानते है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की लाइफस्टाइल कितनी शानदार थी।आइए जानते इनके बारे में विस्तार से.

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न के निधन पर Bollywood भी हुआ दुखी, जानें किसने क्या कहा

वॉर्न के गैराज में ये कारें भी थीं

शेन वॉर्न को फेरारी (Ferrari) और जैसी कारें काफी ज्यादा पसंद थीं. बता दें कि उन्होंने एक बार बताया था. कि उनके पास 20 कारों का गैराज है. उनके गैराज में दो सीटों वाली F Type की Jaguar कार भी थी. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, शेन वॉर्न ने करोड़ों रुपये की Bentley Continental Supersports कार खरीदी थी. उनके पास Bugatti Veyron जैसी लग्जरी कारें भी थीं. वहीं, उनके पिता को भी कारों का बहुत अधिक शौक था. वॉर्न के पास दो BMW, दो मर्सिडीज और Holden VK Commodore भी शामिल थीं. 

यह भी पढ़ें: Shane Warne का निधन कैसे हुआ? जानें वजह

क्या थी Shane Warne की नेटवर्थ?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में शेन वॉर्न बेहतरीन स्पीनर थे और उनका नाम रईस क्रिकेटर्स में शामिल था. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स और सेलिब्रइटी नेट वर्थ की वेबसाइट के मुताबिक, शेन वॉर्न के पास 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 385 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति थी. शेन वॉर्न का लगभग हर देश में अपना घर है और फिलहाल वे थाईलैंड के विला में रुके हुए थे.

यह भी पढ़ें: Shane Warne को इंटरनेशनल क्रिकेट में किस चीज का रह गया था मलाल, जानें

3 हजार से अधिक बनाए टेस्ट रन

शेन एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 3 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाए, लेकिन कभी शतक नहीं जुड़ पाए. उनका करियर मैदान के बाहर विवादों से भरा रहा. इनमें प्रतिबंधित पदार्थ के लिए सकारात्मक परीक्षण पाए जाने पर क्रिकेट से प्रतिबंध शामिल था. इसके अलावा सट्टेबाजों से पैसा स्वीकार करके खेल को बदनामी में लाने का आरोप भी था.

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न के नाम है ‘बाॅल ऑफ द सेंचुरी’, अब तक कोई बाॅलर नहीं फेंक पाया

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved