Home > Scalp Related Diseases: स्कैल्प पर अक्सर लोगों को होती हैं यह तीन समस्याएं, जानें यहां
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Scalp Related Diseases: स्कैल्प पर अक्सर लोगों को होती हैं यह तीन समस्याएं, जानें यहां

  • सिर की त्वचा पर गंदगी डैंड्रफ को बढ़ावा देने लगती है.
  • लिचेन प्लेनोपाइलेरिस की समस्या सिर की त्वचा से संबंधित है.
  • जुएं सिर की त्वचा में छिप जाती हैं और खुजली पैदा करती हैं.

Written by:Namrata
Published: February 26, 2022 06:15:56 New Delhi, Delhi, India

हम लोगों का ध्यान हमारे बालों को लंबा या घना करने में रहता है. लेकिन हम सिर की त्वचा (Scalp) के बारे में सोचना भूल जाते हैं. बता दें कि हमारे सिर की त्वचा खराब हो सकती है और सिर की त्वचा (Scalp Disease) पर कई समस्याएं भी हो सकती हैं. ऐसे में अगर सिर की स्किन पर किसी तरह की परेशानी होने लगे, तो इससे आपके बाल भी कमजोर और बेजान हो सकते हैं.

इसलिए कोशिश करें कि स्कैल्प को स्वस्थ रखें. सिर की स्किन पर कई तरह की बीमारी जैसे- डैंड्रफ, स्कैल्प रिंगवर्म, एक्जिमा, सेबोरिक डर्माइटिस, स्कैल्प सोरायसिस हो सकती हैं. आज हम इस लेख में सिर की त्वचा के रोग के बारे में विस्तार से जानेंगे.

यह भी पढ़ें: Coffee Hair Oil: हेल्दी बालों के लिए कॉफी से बनाएं हेयर ऑयल, जानें इसे बनाने का तरीका

डैंड्रफ 

सर्दियों में सिर की त्वचा पर डैंड्रफ की परेशानी काफी आम है. दरअसल, इस सीजन में सिर में तेल रहने से सिर की त्वचा काफी चिपचिपी हो जाती है, जिसकी वजह से स्किन पर गंदगी जमा होने लगती हैं. धीरे-धीरे सिर की त्वचा पर यह गंदगी डैंड्रफ को बढ़ावा देने लगती है. इसकी वजह से आपके बाल काफी ज्यादा टूट सकते हैं. इतना ही नहीं, कुछ लोगों ऑयली खाना काफी ज्यादा खाते हैं, जिसकी वजह से भी उन्हें डैंड्रफ की परेशानी होने लगती है. स्कैल्प पर डैंड्रफ होने से बालों में काफी ज्यादा खुजली होती है. साथ ही इससे आपके बाल काफी ज्यादा टूटने लगते हैं.

लिचेन प्लेनोपाइलेरिस

लिचेन प्लेनोपाइलेरिस की समस्या सिर की त्वचा से संबंधित है. इस समस्या के लक्षण कुछ डैंड्रफ जैसे होते हैं लेकिन बता दें कि ये समस्या डैंड्रफ से एकदम अलग होती है. इस समस्या के होने पर सिर की त्वचा में खराश जैसा महसूस होता है. वहीं बाल भी ज्यादा टूटने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: Hair Care: चाय पत्ती से काले बना सकते हैं अपने सफेद बाल, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

जूओं की समस्या होना

जूओं की समस्या होने के कारण भी व्यक्ति को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह समस्या सिर की त्वचा से संबंधित है. जुएं सिर की त्वचा में छिप जाती हैं और खुजली पैदा करती हैं. यह समस्या बाल गंदे होने के कारण या किसी दूसरे की कंघी इस्तेमाल करने के कारण हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Hair Tips: अंडे के ये 3 Hair Mask दिलाएंगे Frizzy Hair से छुटकारा

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved