कॉफी (Coffee) सबको पीना अच्छा लगता है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग ठंड के दिनों में करते हैं. इसे पीने से हमारे शरीर में एनर्जी आती है और हमें किसी भी काम को करने में मन लगता है. क्या आप जानते है कि कॉफी ना केवल हमारे शरीर को एनर्जी देता है, बल्कि यह हमारे बाल (Hair) को मजबूत बनाने में भी बहुत मदद करता है. यदि आप कॉफी ऑयल (Coffee Oil) प्रतिदिन अपने बालों में लगाएं, तो आपका बाल बहुत जल्दी ग्रोथ करेगा.

प्रदूषण (Pollution) बढ़ने का असर ना केवल हमारे स्वास्थ्य पर बल्कि बालों पर भी पड़ रहा हैं. धूल, मिट्टी से भरी प्रदूषित हवा हमारे बालों को समय से पहले सफेद कर पतला बना रहा हैं. अगर आप इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो घर में कॉफी ऑयल (Coffee Oil) बना कर अपने बालों में जरूर लगाएं. यह आपके बालों को दुगना तेजी से बढ़ाने के साथ-साथ घना और मजबूत बना देगा. तो आइए जाने कॉफी ऑयल बनाने का आसान तरीका.

यह भी पढ़ें:Hair Tips: अंडे के ये 3 Hair Mask दिलाएंगे Frizzy Hair से छुटकारा

कॉफी हेयर ऑयल बनाने का तरीका

कॉफी हेयर ऑयल बनाने के ल‍िए आपको कॉफी पाउडर, नार‍ियल का तेल की जरूरत होगी.

कॉफी का हेयर ऑयल बनाने के ल‍िए कॉफी को पानी में उबालकर उसका इस्‍तेमाल करें या सीधे कॉफी पाउडर को यूज करें.

इस तेल को बनाने के ल‍िए आपको कढ़ाई को धीमी आंच पर गरम करना है.

अब उसमें नार‍ियल या बादाम का तेल डालें और कॉफी पाउडर म‍िला दें.

अब आपको तेल को गरम होने देना है, ध्‍यान रखें क‍ि तेल जलना या उबलना नहीं चाह‍िए.

अब आपको उसे ठंडा होने के ल‍िए रख देना है, इस म‍िश्रण में आप करी लीफ भी म‍िला सकते हैं.

अब इसे ठंडा होने दें और रात भर के ल‍िए ढककर रख दें, सुबह छानकर इस्‍तेमाल करें.

यह भी पढ़ें:Hair Care: चाय पत्ती से काले बना सकते हैं अपने सफेद बाल, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

कॉफी हेयर ऑयल को लगाने के फायदे

आप कॉफी से बनने वाले हेयर ऑयल को बालोंं पर सीधे एप्‍लाई कर सकते हैं.

इस तेल से आपके स्‍कैल्‍प पर मौजूद डेड सैल्‍स न‍िकल जाएंगे.

इस तेल को स‍िर पर लगाने से आपके स्‍कैल्‍प का ब्‍लड सर्कुलेशन भी अच्‍छा रहेगा.

ज‍िन लोगों को हेयरफॉल की श‍िकायत होती है उन्‍हें भी ये ऑयल यूज करना चाह‍िए.

कॉफी से बने हेयर ऑयल को आप एयरटाइट कंटेनर में रखें, इससे तेल खराब नहीं होगा. तेल को हफ्ते भर से ज्‍यादा न रखें, प्रि‍जर्वेटि‍व न होने के कारण इसे आप ज्‍यादा समय के ल‍िए स्‍टोर न करें.

यह भी पढ़ें:कहीं आपका शैंपू ही तो नहीं कर रहा आपके बालों को डैमेज

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.