Home > कामधेनु गाय की मूर्ति को इस दिशा में लगाएं, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कामधेनु गाय की मूर्ति को इस दिशा में लगाएं, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

हिंदू धर्म में कुछ ऐसी पवित्र चीजें हैं, जिनको यदि घर में सही दिशा में रख लिया जाए, तो इंसान को समृद्धि, संतान और स्वास्थ्य लाभ होता है. ऐसे ही हम यहां बात कर रहे हैं कामधेनु गाय की फोटो के बारे में.

Written by:Kaushik
Published: June 25, 2022 07:57:13 New Delhi, Delhi, India

पौराणिक मान्यता के मुताबिक, कामधेनु गाय (Kamdhenu Cow) की उत्पत्ति समुद्र मंथन के समय में हुई थी. वास्तु के अनुसार, घर में कामधेनु गाय की मूर्ति लगाना अच्छा माना गया है. हिंदू (Hindu) धर्म में कामधेनु गाय को विशेष स्थान प्राप्त है. यदि आप इसे घर में लगाते हैं. तो सुख-समृद्धि और संतान आदि की प्राप्ति होती हैं. इसके अलावा घर में सकारात्मकता रहती है.ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, कामधेनु गाय का अर्थ है कामनाओं को पूरा करने वाली गौ माता.

यह भी पढ़ें: शनिवार के दिन करें ये 4 खास उपाय, शनिदेव बरसाएंगे कृपा 

ज़ी न्यूज़ के अनुसार, कामधेनु गाय का वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra)में भी विशेष महत्व बताया गया है. वास्तु जानकारों के मुताबिक, कामधेनु गाय को घर में सही दिशा में रखने से कई फायदे होते हैं. मान्यता ऐसी है कि जो इंसान अपने घर में कामधेनु गाय का बछड़े के साथ फोटो लगाता है. वह घर खुशियों से भरा रहता है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कामधेनु गाय का बछड़े के साथ फोटो किस दिशा में लगाया जाता है और इससे होने फायदे के बारे में.

यह भी पढ़ें: इन चीजों के साथ कभी ना खाएं जामुन, फायदे की जगह होगा नुकसान

कामधेनु गाय का फोटो लगाने की सही दिशा

-मान्यता ऐसी है कि घर में कहीं भी वास्तु दोष होने पर उसके असर को कम करने के लिए कामधेनु गाय का बछड़े के साथ वाला फोटो लगाने से फायदा होता है.

-घर के काम में स्थिरता बनाए रखने के लिए कामधेनु गाय का बछड़े के साथ वाला फोटो को साउथ वेस्ट दिशा में लगाएं. इसको लगाने से आपको जल्द लाभ प्राप्त होगा.

यह भी पढ़ें: कब है हरतालिका तीज, यहां जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत का नियम

-यदि आप कामधेनु गाय का बछड़े के साथ वाला फोटो को दक्षिण दिशा में लगाते हैं. तो गृह स्वामी के प्रभावों में वृद्धि होती है.

-वास्तु जानकारों के अनुसार, घर के अग्नेय दिशा में लगाने से घर की महिलाएं प्रसन्न रहती हैं.

-पूर्व दिशा में कामधेनु गाय का फोटो को लगाने से वहां की दरिद्रता खत्म हो जाती है.

यह भी पढ़ें: घर की इस दिशा में लगाएं राधा-कृष्ण की तस्वीर, वैवाहिक जीवन में आएगी मधुरता

-ईशान दिशा में लगाने से संतान की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही इंसान ईश्वर के प्रति ध्यान लगाने लगता है और घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.

-घर की उत्तर दिशा में कामधेनु गाय का फोटो को लगाने से धन कुबेर मेहरबान होते हैं और धन घर में बरकत होती है.

यह भी पढ़ें: अगर आप भी रखते हैं रसोई में मंदिर, तो जान लें ये वास्तु टिप्स

-वायव्य कोण में फोटो लगाने से घर का वातावरण अनुकूल रहता है. इंसान की इनकम में बढ़ोतरी होती है.

-घर में धन-धान्य की कमी और बरकत बनाए रखने के लिए घर की उत्तर दिशा में कामधेनु गाय का फोटो को लगा दें.

यह भी पढ़ें: रामा और श्याम तुलसी में क्या अंतर है? जानें कौन सी घर में लगानी चाहिए

-यदि स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता तो गौ माता का फोटो दक्षिण दिशा में लगाएं. इससे आपको जल्द फायदा होगा.

 Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved