Home > सिर्फ शादीशुदा महिलाएं ही इसे पढ़ें! कहीं आपने भी तो अपनी मां को नहीं बता दीं ये 5 बातें?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

सिर्फ शादीशुदा महिलाएं ही इसे पढ़ें! कहीं आपने भी तो अपनी मां को नहीं बता दीं ये 5 बातें?

मां को हर बात बचपन से ही बताने की आदत होती है लेकिन शादी के बाद कुछ चीजों को बदल लेना सही होता है. खासकर अगर शादी के बाद महिलाएं कुछ बातें अपनी मां को बताती हैं तो वो उनके भविष्य के लिए कभी-कभी खतरा बन जाता है

Written by:Sneha
Published: January 27, 2022 04:31:45 New Delhi, Delhi, India

शादी के बाद लोगों की जिंदगी बदल जाती है, खासकर लजड़कियों के साथ ऐसा होता है. उन्हें ससुराल के साथ मायके के बारे में भी सोचना होता है लेकिन कभी ससुराल और मायके को मिक्स नहीं करना चाहिए. अक्सर शादी के बाद लड़कियां अपनी मां से ससुराल की हर बात शेयर करती हैं और कई बार ऐसा करना उन्हें भविष्य के लिए परेशानी में डाल जाता है. आज हम आपको 5 ऐसी ही बातों के बारे में बताएंगे जिन्हें लड़कियों को अपनी मां से नहीं बताना चाहिए.

यह भी पढ़ें: लड़कियां Google पर सबसे ज्यादा ये 10 चीजें करती हैं सर्च, तीसरा नंबर आपको हैरान कर देगा

इन 5 बातों को लड़कियां अपनी मां से ना बताएं

1. हर दिन की बात: अक्सर शादी के बाद लड़कियां हर दिन फोन करके अपनी मां को अपने ससुराल की हर छोटी-बड़ी बातें बताती हैं. ऐसा करना आपको काफी परेशानी में डाल सकता है. इस तरह की चीजें बाद में ससुराल की नजरों में उन्हें गिरा सकता है या फिर ऐसा करना गलत ही बताया गया है.

2. पति से झगड़ा: दुनिया में शायद ही ऐसे कपल हों जिनके बीच छोटी-मोटी नोक-झोंक ना हुई हो. ये इस बात पर निर्भर करता है कि बात कितनी गंभीर है, मगर कुछ भी हो अपने और पति के बीच का हर झगड़ा अपने मायके में बताना नहीं चाहिए. जब तक आप उसे हैंडल ना कर लें और बात शारीरिक रूप से चोट देने की हो तो आप अपने माता-पिता को इसके बारे में बता सकती हैं.

यह भी पढ़ें: मूड खराब होने पर तुरंत कर लें ये काम, मिनटों में दूर हो जाएगी उदासी, जानें कैसे?

3. सास की बुराई: सास और बहू का रिश्ता बहुत अजीब होता है. मगर दोनों के बीच की किसी भी तरह की बात मायके में नहीं पहुंचनी चाहिए क्योंकि इसका पता जब सास को चलता है तो यह बात अलग ही रूप ले सकती है. सास-बहू में झगड़ा तो आम है लेकिन इस झगड़े की गूंज दूर तक जाना रिश्तों को बिखेरने का काम कर सकता है.

4. परिवार से जुड़ी बातें: कोई ऐसा परिवार नहीं या कोई ऐसे रिश्तेदार नहीं जहां कोई ना कोई गॉसिप ना हो. ऐसा होता है और ये आम बात है लेकिन परिवार में कुछ भी बात हो ना लड़की को ससुराल की बात मायके में और ना मायके की बात ससुराल में बताए. इसका अलग और गलत मतलब निकाला जाता है.

5. ससुराल से जुड़े राज: कई फैमिली के अपने अलग-अलग राज होते हैं क्योंकि अब आप उस परिवार का हिस्सा हैं तो वहां के राज अपने मायके में बताना सही नहीं होता है. अगर ये बात बाहर जाती है तो ये आपके लिए अच्छा नहीं रहता है. आपके ऊपर ससुराल वालों का जो विश्वास होता है वो कहीं ना कहीं टूट जाता है.

यह भी पढ़ें: Immunity Boost के लिए सुबह-सुबह करें इस चाय का सेवन, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved