Home > अब सिर्फ 5 मिनट में घर से भागेंगे मक्खी-मच्छर, अपनाएं ये कारगर उपाय
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अब सिर्फ 5 मिनट में घर से भागेंगे मक्खी-मच्छर, अपनाएं ये कारगर उपाय

गर्मियों में आप जितना गर्मी से परेशान नहीं होते हैं, उससे कहीं ज्यादा मच्छर और कीड़े तंग करते हैं. गर्मियों के मौसम में जो समस्या सबसे बड़ी होती है वो है चूहों, मच्छर और मक्खियों की समस्या. इनसे बचने के लिए अपनाएं घरेलू नुस्खे.

Written by:Stuti
Published: April 13, 2022 08:06:03 New Delhi, Delhi, India

इन दिनों न सिर्फ बाहर मच्छर, मक्खी और कीड़े रहते हैं, बल्कि किसी न किसी कारण से घर में मच्छर होने लगते हैं. फिर यह किसी भी समय काटने लगते हैं, ऐसे में भले ही आप मच्छर को मारने की कोइल जला लें, लेकिन मच्छरों का हमला खत्म नहीं होता है. गर्मियों में आप जितना गर्मी से परेशान नहीं होते हैं, उससे कहीं ज्यादा मच्छर और कीड़े तंग करते हैं. गर्मियों के मौसम में जो समस्या सबसे बड़ी होती है वो है चूहों, मच्छर और मक्खियों की समस्या. घर में इतनी तरह के कीड़े आ जाते हैं कि ये समझ नहीं आता कि उसका उपाय क्या किया जाए. इनसे बचने के लिए आप घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: चावल का पानी इस तरह से दूर कर सकता है आपका बुढ़ापा, जानें कैसे?

तेजपत्ता आएगा काम

इसके लिए आप एक तेजपत्ता, नीम का तेल और कपूर की जरूरत होगी. सबसे पहले कपूर को पीसकर तेल में मिला लें. इसे पीसने या कूटने के लिए आप डिस्पोजेबल कप इस्तेमाल करें वर्ना इसकी खुशबू बर्तन में रह जाएगी. अब पिसे हुए कपूर में तेल मिलाएं, इसमे तेजपत्ता डालकर मिक्सचर बना लें. इसमें आपको हल्की सी आग जलानी है और धुंआ कमरे में छोड़ना है. इससे मच्छर और मक्खी कमरे से भाग जाएंगे.

यह भी पढ़ें: घर के पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, जानें तरीका

कॉकरोच, चूहें भगाने के हैक

अब आपको जमीन पर चलने वाले कीड़ों और चूहों के लिए अगर कोई रेमेडी चाहिए तो वो ये हो सकती है. सबसे पहले आपको आटा, शक्कर, बोरिक एसिड और तेल चाहिए होगा. इन सभी सामग्री को मिक्स करके आटे में गूंथ लें. बोरिक एसिड की मदद से कॉकरोच, चूहें भाग जाएंगे. इनकी लोई बनाकर कमरे में रख दें, जब कीड़े इन्हें खाएगे, तो दोबारा नहीं आएंगे.

यह भी पढ़ें: हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए खाएं ये 5 फूड्स, मिलेगा भरपूर कैल्शियम

कीड़ों के लिए बनाएं स्प्रे

इसके लिए 3-4 चम्मच सफेद सिरका, पिसा हुआ कपूर, थोड़ा सा डेटॉल और नमक चाहिए होगा. इन सभी चीज़ों को मिलाकर अच्छे से शेक करें और स्प्रे बॉटल में भरकर रख लें. अब किसी कपड़े या कॉटन की बॉल में ये स्प्रे करें और जहां से भी कीड़े ज्यादा आते हैं वहां पर ये इस्तेमाल करें. ध्यान रखें कि इन्हें बच्चों की पहुंच से दूर रखें.

यह भी पढ़ें: गर्मी में रूखी त्वचा के कारण हो जाती है खुजली और जलन? अपनाएं ये घरेलू उपाय

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved