बचपन से घर के बड़े हमें रोजाना दूध पीने की सलाह देते रहे हैं. दूध शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करता है और हड्डियों को मजबूत बनाता है. दूध में खूब सारा कैल्शियम और विटामिन पाया जाता है, जो शरीर को मजबूत बनाता है. 250 एमल के गिलास में करीब 300 मिलीग्राम कैल्शियम होता है जो कैल्शियम की दैनिक जरूरत को 25 प्रतिशत तक ही पूरा कर पाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे कई फूड्स हैं, जो आपकी सेहत के लिए लाभकारी हैं.

बादाम

एक कप बादाम खाने से आपके शरीर को करीब 300 मिलीग्राम कैल्शियम मिल जाता है. आप बादाम मिल्क, बादाम वाला मक्खन या लड्डू-खीर जैसे व्यंजनों के रूप में भी इसका सेवन कर सकते हैं. बादाम सुबह भिगोकर खाने से फायदा मिलता है.

यह भी पढ़ें: फोटो में दिख रही ये क्यूट बच्ची आज है बॉलीवुड की ‘क्वीन’, अक्षय-सलमान की फेवरेट, पहचान पाए?

यॉगर्ट

एक कप प्लेन यॉगर्ट खाने से हमारे शरीर को लगभग 300-350 मिलीग्राम कैल्शियम मिल जाता है. आप ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर किसी भी वक्त इसका सेवन कर सकते हैं. लोग दाल या सब्जी के साथ इसका जायका लेना पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: Summer Drinks: गर्मी में पिएं आम से बने ये 5 ड्रिंक्स, हर समय रहेंगे फ्रेश

चिया सीड्स

चिया सीड्स में खूब सारा कैल्शियम पाया जाता है, जो हड्डियों को जमबूत बनाता है. आप सलाद का जायका बढ़ाने के लिए उसमें चिया के बीज डाल सकते हैं. लड्डू या हलवे के साथ भी इसका स्वाद लिया ज सकता है.

यह भी पढ़ें: पथरी के मरीजों के लिए रामबाण है इन फलों का सेवन, दर्द में मिलेगी राहत

रागी

रागी एक कैल्शियम का अच्छा स्रोत है, इसके सेवन से आप फिट रह सकते हैं. 100 ग्राम रागी में करीब 345 मिलीग्राम कैल्शियम पाया जाता है. ध्यान रहे की रागी का सप्ताह में करीब चार बार ही सेवन करना चाहिए.

काबुली चना

काबुली चना ना सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होता है, बल्कि ये कैल्शियम की कमी को भी पूरा करता है. दो कप काबुली चने में करीब 420 मिलीग्राम कैल्शियम पाया जाता है. आप इसे मसाला करी, मिक्स वेज या सलाद के साथ खा सकते हैं. काबुली चने में फाइबर और मैग्नीशियम की भी अच्छी मात्रा होती है.

यह भी पढ़ें: दही और गुड़ की जोड़ी बहुत फायदेमंद, दूर होंगी ये 5 समस्याएं

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.