Home > शरीर में बीमारी के इन 7 लक्षणों को कभी न करें नजरअंदाज, जिंदगी भर पड़ सकता है भुगतना
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

शरीर में बीमारी के इन 7 लक्षणों को कभी न करें नजरअंदाज, जिंदगी भर पड़ सकता है भुगतना

हमारे शरीर में कुछ ऐसे लक्षण दिखते हैं जो बीमारी की तरफ इशारा करते हैं. मगर उन चीजों को हम नजरअंदाज कर देते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो सावधान हो जाइए क्योंकि ये कोई बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है.

Written by:Akashdeep
Published: December 01, 2021 02:06:10 New Delhi, Delhi, India

हमारा शरीर अक्सर कई तरह की बीमारियों के संकेत देता है लेकिन हम अपनी भाग-दौड़ भरी जिंदगी में इसे नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे वॉर्निंग साइन अगर आपको भी समय-समय पर आते हैं तो इसे भांप लें और डॉक्टर से सलाह लें, नहीं तो बड़ी बीमारी का खतरा आपके घर या आपके शरीर पर आ सकता है. डॉक्टर्स खुद इस बात को मानते हैं कि अगर कोई लक्षण आपको दिखें चाहे वो छोटे हों या बड़े उन्हें समझकर परामर्श जरूर लें.

यह भी पढ़ें: Vitamin D की कमी को शाकाहारी लोग इन 5 खाद्य पदार्थ से कर सकते हैं प्राप्त

शरीर में हैं ये समस्या तो हो जाइए सावधान

यूरीन में समस्या

वॉशरूम जाते समय अगर आपके यूरीन का रंग बदल गया है या उसमें तेज दुर्गंध आ रही है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

नाखून में समस्या

होंठ की तरह आपके नाखून भी फिट या अनफिट होने की ओर इशारा करता है. हाथ या पैर के नाखूनों में अजीब सी लकीरें, निशान या उनका रंग बदल रहा है तो आपके अस्वस्थ होने का इशारा करता है.

यह भी पढ़ेंः बीमारियों को रखे दूर आंवला चूर्ण और शहद, जानें इसके जबरदस्त फायदे

अचानक हाइट रुक जाना 

जब किसी को हड्डी से जुड़ी समस्या होती है तो उनकी हाइट अचानक कम होने लगती है. हम यहां बहुत लोगों के बारे में बता रहे जिनका कद प्रोटीन और कैल्शियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व नहीं मिलने पर कद-काठी कम होने लगती है.

बॉडी फैट बढ़ना

अगर आपकी बॉडी में फैट पर्सेटेंज बढ़ रहा है तो यह आपके लिए खतरे की बात हो सकती है. इससे मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं. रनिंग, वॉकिंग या किसी भी तरह की फीजिकल एक्टिविटी नहीं होने के कारण ऐसा होता है.

मुंह से आने वाली दुर्गंध

मसूड़ों में सूजन के कारण कई बार मुंह से दुर्गंध आती है लेकिन क्या आप जानते हैं यह इम्यून सिस्टम के कारण भी हो सकता है. मुंह से दुर्गंध ना आने का मतलब ये है कि आपका इम्यून सिस्टम दुरुस्त है.

यह भी पढ़ेंः खजूर खाने वाले लोग ध्यान दें, इस बीमारी में सेवन करना हो सकता है खतरनाक

पैरों में सूजन होना

रेडबुक की एक रिपोर्ट के अनुसार, शरीर के निचले हिस्से यानी पैरों में सूजन थायरॉयड, किडनी या दिल की बीमारियों का संकेत देती है.

रूखे होंठ

अगर आपके होंठ ड्राय हो गए हैं या अक्सर फटते रहते हैं तो आपको हमेशा लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए. होठों का लगातार ड्राय रहना शरीर में होने वाली विटामिन की कमी का इशारा करता है.

यह भी पढ़ेंः रोजाना एक सेब खाने के फायदे अनेक, जानें इसे खाने का सही समय

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved