Home > Mother’s Day 2023 Date: मदर्स डे की तारीख को लेकर ना रखें कोई कंफ्यूजन, जानें सही डेट और महत्व
opoyicentral

1 year ago .New Delhi, India

Mother’s Day 2023 Date: मदर्स डे की तारीख को लेकर ना रखें कोई कंफ्यूजन, जानें सही डेट और महत्व

मदर्स डे की सही तारीख. (फोटो साभार: Pixabay)

मदर्स डे दुनिया का सबसे खूबसूरत दिन होता है. वैसे हर दिन मां का होता है लेकिन ये खास होता है. सिर्फ मदर्स डे ही नहीं हर दिन मां को खुशियां दें.

Written by:Sneha
Published: May 08, 2023 11:29:02 New Delhi, India

Mother’s Day 2023 Date: दुनिया में कदम रखने से पहले बच्चा मां के पेट में 9 महीने तक रखता है. मां से ही उसे पहला भोजन प्राप्त होता है, वहीं से वह सांस लेता है और जब बाहर आता है तो मां को ही ढूंढता है. मदर्स डे मां के लिए खास दिन होता है जिसे खास तरीके से मनाया जाता है. वैसे तो मां का कोई दिन नहीं होता है क्योंकि मां के बिना कोई दिन नहीं होता लेकिन एक दिन ऐसा होता है जब मां को पूरी तरह से आराम देना चाहिए. लेकिन लोगों के मन में कंफ्यूजन है कि मदर्स डे 8 मई, 12 मई या 14 मई को है तो चलिए आपको सटीक तारीख बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Jyeshta Amavasya 2023 Date: कब है जेठ की अमावस्या? जानें सुहागिनों के लिए क्यों खास है ये दिन

मातृ दिवस 2023 (Mother’s Day 2023 Date)

सोशल मीडिया पर मदर्स डे को लेकर लोगं में सवाल है कि आखिर इसकी सही तारीख है क्या. तो आपको यहां बताएंके कि इस साल मदर्स डे ना 8 मई को है और ना 12 मई को है. हर बार मदर्स डे की तारीख बदल जाती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार यानी Second Sunday के दिन पड़ता है. इसलिए तारीखें बदलती रहती हैं. इस साल 2023 में मई का पहला रविवार 7 मई को है इस हिसाब से 14 मई को दूसरा रविवार है. इसी दिन मदर्स डे मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Jyeshta Month 2023: आज से शुरू हुआ ज्येष्ठ मास, भूलकर भी न करें एक महीने ऐसी गलतियां

Mother’s Day क्यों मनाया जाता है?

अमेरिका की एक फेमस एक्टिविस्ट एना जार्विस अपनी मां के बेहद करीब थी और वह उनसे बहुत प्यार करती थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने अपनी मां की देखभाल के लिए जिंदगी भर शादी नहीं की. अपनी मां के गुजर जाने के बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन दूसरों की सेवा में लगा दिया. दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एना ने घायल अमेरिकी सैनिकों की सेवा बिल्कुल एक मां की तरह की. एना जार्विस की भावना और सेवा को सम्मान देने के लिए अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने एना के सम्मान में लॉ पास किया. तब से प्रत्येक वर्ष मई के दूसरे रविवार को पूरे विश्व में में मदर्स डे मनाया जाने लगा.

यह भी पढ़ें: Guru Pushya Yog 2023: गुरु पुष्य योग के दौरान क्या करें और क्या न करें? जान लें वरना भुगतने पड़ सकते हैं दुष्परिणाम!

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved