Home > Mother’s Day 2022: इस साल मदर्स डे पर करें ये खास काम, मां के चेहरे पर आएगी खुशी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Mother’s Day 2022: इस साल मदर्स डे पर करें ये खास काम, मां के चेहरे पर आएगी खुशी

मां से बात कर दुनियाभर की टेंशन झट से गायब हो जाती है. इस साल 8 मई यानि आज मदर्स डे मनाया जा रहा है. हमने यहां कुछ खास टिप्स साझा किए हैं, जिन्हें अपनाकर आप मडर्स-डे पर अपनी मां को खुश कर सकते हैं.

Written by:Stuti
Published: May 08, 2022 03:05:17 New Delhi, Delhi, India

मां से बात कर दुनियाभर की टेंशन झट से गायब हो जाती है. प्यारी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. मां तो हमारा हर दिन स्पेशल बना देती हैं, लेकिन मदर्स डे पर उनके लिए कुछ खास करना हमारी जिम्मेदारी है. इस साल 8 मई यानि आज मदर्स डे मनाया जा रहा है. हमने यहां कुछ खास टिप्स साझा किए हैं, जिन्हें अपनाकर आप मडर्स-डे पर अपनी मां को खुश कर सकते हैं.

कुकिंग करें

मां तो हर दिन आपको बेस्ट और टेस्टी खाना खिलाने की कोशिश करती हैं, चाहे उनकी तबीयत ठीक हो या न हो. इस मदर्स डे पर मां को सरप्राइज करने के लिए उन्हीं के स्टाइल में उनकी पसंद का खाना बनाएं और परोसें. उन्हें यह आइडिया काफी पसंद आएगा.

यह भी पढ़ें: Mother’s Day 2022: मदर्स डे के मौके पर मां को ये मैसेज भेजकर करें विश

बातचीत करें

मां को सबसे अधिक ये पसंद है कि आप उनके साथ कनेक्टेड रहें. उनकी जिंदगी के बारे में उनसे जानने की कोशिश करें, उनके बचपन, उनके दोस्तों, उनकी मां के साथ उनकी यादों के बारे में पूछें.

फिल्में देखें

अगर आप इस दिन को स्पेशल बनाना चाहते हैं और अपनी मां के साथ कुछ फुर्सत के पल बिताना चाहते हैं तो आप कुछ ऐसी वेब सीरीज (Web Series) देख सकते हैं जो मां और उसकी ममता के इर्द-गिर्द घूमती है.

यह भी पढ़ें: Mother’s Day 2022 पर मां के साथ देखें जज्बे से भरपूर ये 5 वेब सीरीज

आदतें

हम में से कितने लोगों को अपनी मां की आदतों के बारे में पता है. अपनी मां से पूछें कि उन्हें खाली समय में क्या करना पसंद हैं. अगर उन्हें कविता पढ़ना पसंद हैं तो उन्हें कविता पढ़कर सुनाएं. अगर उन्हें म्यूजिक सुनना पसंद हैं तो उनके साथ बैठें और उनके साथ म्यूजिक सुने.

फैमिली एल्बम देखें

यादें हमें सबसे ज्यादा कनेक्टिड फील कराती हैं. फैमिली एल्बम खोलकर अपनी मां के साथ यादों के पिटारे में खो जाएं. परिवार की पुरानी तस्वीरों को मां के साथ देखें. पुरानी यादें ताजा करें और मां से उनके बारे में पूछें.

यह भी पढ़ें: Mother’s Day 2022 को बनाएं खास, मां के साथ घर पर देखें ये 5 जबरदस्त फिल्में

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved