Mothers Day 2022 : मां का नाम सुनते ही मन बहुत ही शांत और इमोशनल हो जाता है. मां एक ऐसी इंसान होती हैं. इस दुनिया की जिसका कर्ज कोई उतार नहीं सकता और उनके लिए अगर हमें अपनी जान भी देनी पड़े तो वो बहुत छोटी चीज होगी. हम मां से दुनिया में जीना सीखते हैं, लेकिन बदलते हुए इस दौर में हम मां को समय नहीं दे पाते हैं. ऐसे में अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए मदर्स डे (Mother’sDay) से बेहतर और क्या हो सकता है.

इस बार मदर्स डे आज यानि 8 मई 2022 (Mother’s Day 2022 Date) को मनाया जा रहा है. मदर्स डे के मौके पर लोग अपनी मां को स्पेशल महसूस कराने के लिए उन्हें ग्रीटिंग कार्ड्स और तोहफे देते हैं.

यह भी पढ़ें: Mother’s Day 2022 को बनाएं खास, मां के साथ घर पर देखें ये 5 जबरदस्त फिल्में

मदर्स डे पर इन मैसेज के जरिए अपनी मां को विश करें हैं और इस दिन को उनके लिए खास बनाए हैं. अपनी मां को ऐसे करें मदर्स डे पर विश.

मां को करना हैं खुश तो भेजें ये मैसेज

1.मैंने फेंक दिए हैं ताबीज और कलावे,

मां की दुआओं से ज्यादा

शक्ति किसी चीज में नहीं होती.

Happy Mother’s Day

2.हमारे नाम के लिए, जो खुद का नाम भूल गई

अपनी जिंदगी की कितनी सुबह कितनी शाम भूल गई

हमारे दर्द में हमसे ज्यादा जो रोई थी

वो बस मां ही थी.

Happy Mother’s Day

मां का नाम सुनते ही मन बहुत ही शांत और इमोशनल हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Mother’s Day: महंगे गिफ्ट्स नहीं, बल्कि इन टिप्स से बनाएं मां का दिन खास

3.हर इंसान के जिंदगी में वह सबसे खास होती है.

दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,

जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे.

वह और कोई नहीं बस मां होती है.

Happy Mother’s Day

इस दुनिया में मां का कोई कर्ज उतार नहीं सकता.

4.रूके तो चांद जैसी है

चले तो हवाओं जैसी है

वो मां ही है

जो धूप में भी छांव जैसी है.

Happy Mother’s Day

यह भी पढ़ें: Mother’s Day 2022: मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें ये 5 चीजें, हो जाएंगी खुश

5.वो मेरी मां है त्रिलोक उस की मुठ्ठी में हैं

मरजाना भी कहती है तो मेरी उम्र बढ़ जाती है.

6.जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है

मां दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है.

Happy Mother’s Day

मदर्स डे पर लोग कई तरह से मां के प्रति अपनी भावनाओं को जाहिर करते हैं. 

7.मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है

ऐ अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया

मां ने आंखें खोल दी घर में उजाला हो गया.

Happy Mother’s Day

8.कहां होता है इतना तर्जुबा

किसी हक़ीम के पास

मां तो आवाज़ सुनकर ही

बुखार नाप लेती है.

Happy Mother’s Day 

यह भी पढ़ें: Lock Upp Finale: लॉकअप विनर का प्राइज मनी? जानें फिनाले की 5 बड़ी बातें