Home > Moringa: आज से पहले कभी नही सुना होगा इस चमत्कारी पौधे के अद्भुत फायदे
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Moringa: आज से पहले कभी नही सुना होगा इस चमत्कारी पौधे के अद्भुत फायदे

विटामिन C,A और कैल्शियम से भरपूर- मोरिंगा में सभी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ साइकोथेरेपी रिसर्च में ये जानकारी सामने आई है कि मोरिंगा में संतरे की तुलना में सात गुना ज्यादा विटामिन C पाया जाता है.

Written by:Nandani
Published: September 09, 2021 09:21:41 New Delhi, Delhi, India

मोरिंगा एक पौधा है जो भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के क्षेत्रों का मूल निवासी है. औषधि बनाने के लिए पत्ते, छाल, फूल, फल, बीज और जड़ का उपयोग किया जाता है. मोरिंगा का उपयोग अस्थमा, मधुमेह, मोटापा के लक्षण और कई अन्य स्थितियों के लिए किया जाता है, लेकिन इन उपयोगों का समर्थन करने के लिए कोई अच्छा वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. मोरिंगा के बीजों के तेल का उपयोग खाद्य पदार्थों, इत्र और बालों की देखभाल के उत्पादों के रूप में किया जाता है. मोरिंगा दुनिया के कुछ हिस्सों में एक महत्वपूर्ण खाद्य स्रोत है. क्योंकि इसे कम पैसे खर्च कर और आसानी से उगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:  क्या सिर्फ सिगरेट पीने से होता है Lung Cancer? जानें लक्षण

विटामिन C, A और कैल्शियम से भरपूर- मोरिंगा में सभी जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ साइकोथेरेपी रिसर्च में ये जानकारी सामने आई है कि मोरिंगा में संतरे की तुलना में सात गुना ज्यादा विटामिन C पाया जाता है और गाजर की तुलना में 10 गुना ज्यादा विटामिन A पाया जाता है. इतना ही नहीं दूध के मुकाबले इसमें 17 गुना ज्यादा कैल्शियम पाया जाता है और साग के मुकाबले 25 गुना ज्यादा आयरन पाया जाता है.

ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है

मोरिंगा में फाइटोकेमिकल्स पाया जाता है जो ब्लड शुगर को कम नियंत्रित करने का काम करता है. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो पेट के लिए बहुत अच्छा होता है.

यह भी पढ़ें: निपाह वायरस क्या है? जानें कैसे फैलता है और कैसे करें बचाव

पेट की बीमारी रहती है दूर

मोरिंगा के पत्ते पेट के लिए बहुत लाभदायक हैं. इससे पाचन क्रियाओं को बहुत आसानी होती है. इससे कब्ज, सूजन, गैस, गैस्ट्राइटिस और अल्सरेटिव कोलाइटिस से पीड़ित लोगों को राहत मिलती है.

कोलेस्ट्रॉल

मोरिंगा के पत्ते खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करके हृदय की रक्षा करते हैं और हृदय प्रणाली का समर्थन करते हैं. यह रक्त वाहिकाओं को सही रखने में मदद करता है, जिससे दिल का दौरा नहीं पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Heart को स्वस्थ रखती हैं ये 5 सब्जियां, हर दिन जरूर करें सेवन

सूजन को रोकने में है मददगार

मोरिंगा सूजन से लड़ने में कारगार है. यह शरीर दर्द और चोट पर लगाने राहत प्रदान करता है. मोरिंगा एक शक्तिशाली एंटी इंफ्लेमेटरी एजेंट है और सूजन एंजाइमों को दबाने और एंटी इंफ्लेमेटरी साइटोकिंस के उत्पादन को बढ़ाकर शरीर में सूजन को शांत करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: अगर आपको सता रहा है नकली घी और दूध के सेवन का डर, तो ऐसे करें असली उत्पाद की गुणवत्ता

डिस्क्लेमर:खबरों में दी गई टिप्स एक सामान्य जानकारी है. आप इसका इस्तेमाल करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह ले सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved