Home > Met Gala 2023: क्या है मेट गाला? जानें कब, कहां और कैसे देख सकेंगे आप
opoyicentral

1 year ago .New Delhi

Met Gala 2023: क्या है मेट गाला? जानें कब, कहां और कैसे देख सकेंगे आप

हर साल मई के पहले सोमवार को MET MONDAY के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.(फोटो साभार:Unsplash)

मई के पहले सोमवार को MET MONDAY के रूप में मनाया जाता है मेट गाला कार्यक्रम का आयोजन इस बार 1 मई को हो रहा है भारत में इस कार्यक्रम को 2 मई को देखा जा सकेगा.

Written by:Ashis
Published: May 01, 2023 05:19:29 New Delhi

Met Gala 2023: दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट्स में से एक मेट गाला का काउंटडाउन शुरु हो चुका है. आपको बता दें कि हर साल मई के पहले सोमवार को MET MONDAY के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. गौरतलब है कि फैशन प्रेमियों के लिए यह स्पेशल इवेंट किसी त्योहार से कम नहीं है. ऐसे में अगर आप भी इस इवेंट (Met Gala 2023) को लेकर उत्साहित हैं और इसके बारे में जानना चाहते हैं और इसको देखने के लिए परेशान हो रहे हैं. तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं कि आप इस स्पेशल इवेंट को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PS2 vs KKBKKJ Box Office Collection: पोन्नियिन सेल्वन 2 और ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पहले वीकेंड में कौन निकला आगे

मेट गाला क्या है? ( What Is Met Gala?)

मेट गाला (Met Gala 2023) न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के लाभ के लिए फंड एकत्रित करने वाला कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में दुनियाभर के स्टार्स और यंग क्रिएटिव अपने अनुठे पहनावे के साथ रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए नजर आते हैं. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम की शुरुआत सन् 1948 में सोसाइटी मिडनाइट सपर दिन का आखिरी खाना) के रूप में हुई थी. आज यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय इवेंट्स में से एक बन चुका है. पूरी दुनिया में लोग इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार करती है.

यह भी पढ़ें: Anushka Sharma Net Worth: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं अनुष्का शर्मा? जानें उनकी लाइफस्टाइल

मेट गाला 2023 का लाइवस्ट्रीम कब, कहां और कैसे देखें? ( Met Gala 2023 Live Streaming)

आपको बता दें कि मेट गाला (Met Gala 2023) का आयोजन मई के पहले सोमवार को किया जाता है. इस क्रम में मेट गाला 2023 1 मई (भारत के लिए 2 मई) को पड़ रहा है. गौरतलब है कि इस बार मेट गाला लाइवस्ट्रीम की मेजबानी वोग (Vogue) करने वाला है. वोग के सोशल मीडिया चैनलों, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पेज पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. जहां से आप इस इवेंट को देख सकते हैं. वहीं समय की बात करें, तो मेट गाला लाइवस्ट्रीम शाम 6.30 ईएसटी(2 मई, 4.00 बजे आईएसटी) से शुरु हो जाएगा यानी की भारत में इसे 2 मई को सुबह 4 बजे से देखा जा सकेगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved