Home > अगर आपकी स्किन भी ऑयली है, तो भूलकर भी न करें इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अगर आपकी स्किन भी ऑयली है, तो भूलकर भी न करें इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

जब भी आप कोई स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको उसके इंग्रीडिएंट्स का खास ख्याल रखना चाहिए. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो कुछ इंग्रीडिएंट्स ऐसे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपकी स्किन और ज्यादा ऑयली हो सकती है.

Written by:Stuti
Published: March 06, 2022 08:24:33 New Delhi, Delhi, India

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि हर किसी की स्किन टाइप अलग-अलग होती है. किसी स्किन ऑयली होती है, तो किसी की ड्राई, लेकिन अपनी स्किन के मुताबिक उसकी केयर करनी चाहिए. जब भी आप कोई स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको उसके इंग्रीडिएंट्स का खास ख्याल रखना चाहिए. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो कुछ इंग्रीडिएंट्स ऐसे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपकी स्किन और ज्यादा ऑयली हो सकती है. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.

बादाम और ऑलिव ऑयल

बादाम और ऑलिव ऑयल स्किन को और ज्यादा चिपचिपा बना देते हैं. ऑयली स्किन वाले लोगों को बादाम के तेल का इस्तेमाल स्किन पर कभी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से फेस पर पिंपल और ब्रेकाउट्स आने लगते हैं, जिससे चेहरे का ग्लो खत्म हो जाता है. इसके बजाए आपको कोकोनट ऑयल लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: रातों-रात चेहरे की रंगत बदल देगी ये चीज, बस जान लें लगाने का सही तरीका

आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस प्रोडक्ट्स

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें. क्योंकि इनमें कई कैमिकल्स होते हैं, जो आपकी स्किन को खराब कर सकते हैं. ऑयली स्किन बेहद सेंसिटिव होती है, इसलिए उसपर नेचुरल इंग्रीडिएंट्स वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए.

यह भी पढ़ें: Skin Care: पिंपल्स से जल्द मिलेगा छुटकारा, बस बेसन में मिलाकर लगाएं ये एक चीज

नींबू युक्त प्रोडक्ट न लगाएं

कई लोगों का मानना होता है कि नींबू स्किन की डर्ट हटाने के लिए अच्छा होता है. लेकिन यह ऑयली स्किन के लिए अच्छा नहीं है और इससे स्किन पर पिंपल हो सकते हैं. अगर आप अपनी स्किन को विटामिन सी देना चाहती हैं, तो ऑरेंज युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके अलावा, शहद भी बेहद कारगर होता है.

यह भी पढ़ें: Nail Care Tips: इन आसान टिप्स से साफ करें नाखून का पीलापन, दिखेंगे खूबसूरत

ग्लिसरीन न लगाएं

आपको ग्लिसरीन के इस्तेमाल से बचना चाहिए क्योंकि उससे रैशेज होने की समस्या होती है. अगर आप स्किन को मॉइश्चराइज रखना चाहती हैं, तो लाइट मॉइश्चराइजर का ही इस्तेमाल करें. ग्लिसरीन स्किन को ज्यादा ऑयली बनाने के साथ इचिंग की प्रॉब्लम देने लगता है.

यह भी पढ़ें: Scalp Related Diseases: स्कैल्प पर अक्सर लोगों को होती हैं यह तीन समस्याएं, जानें यहां

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved