Home > नौकरी नहीं मिल रही तो होली पर करें ये उपाय, दिखेगा चमत्कार
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

नौकरी नहीं मिल रही तो होली पर करें ये उपाय, दिखेगा चमत्कार

  • आज के समय नौकरी पाना बहुत बड़ी बात हो गई हैं. 
  • नौकरी पाने के लिए करें ये उपाय.
  • यह करने से आपको अवश्य लाभ मिलेगा. 

Written by:Kaushik
Published: March 18, 2022 01:35:10 New Delhi, Delhi, India

आज के समय में नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो गया हैं. नौकरी पाने के लिए लोग पढ़ाई में दिन रात एक कर देते हैं. लेकिन कुछ लोगों को फिर भी नौकरी नहीं मिलती हैं. अच्छी नौकरी पाना अब एक बहुत बड़ी बात हो गई हैं. क्या आपको भी तमाम कई प्रयासों के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही हैं. तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि नौकरी पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: होली पर चेहरे नाखून शरीर से कैसे उतारें कलर? जानिए रंग छुड़ाने के आसान उपाय

अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही हैं या फिर कार्यस्थल पर परेशान चल रहे हैं. तो आप नौकरी पाने के लिए 7 नींबू लेकर उसे 21 बार खुद के ऊपर से उतारे और जाकर होलिका में चढ़ा दें. इसको करने के बाद आप 7 परिक्रमा करके मन-ही-मन नौकरी के लिए प्रार्थना करें. ये अधिक कारगर उपाय है.आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस उपाय से कई लोगों को लाभ हुआ हैं.आपको भी लाभ अवश्य म‍िलेगा.

यह भी पढ़ें: होली खेलने से पहले बालों के लिए रखें कुछ बातों का ध्यान, रंग से ना हो खराब

होलिका दहन की राख से करें ये उपाय

1.किसी भी व्यक्ति को जल्दी नजर लगती है तो इसके बचाव के लिए होलिका दहन की राख को सबसे शक्तिशाली उपाय माना जाता है. अगर इसकी राख को किसी ताबीज या कपड़े में बांधकर गले या हाथ में पहन लें. तो नकारात्मक शक्तियां हावी नहीं होंगी.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: होली पर क्यों पी जाती है भांग? कारण जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

2.अगर आप घर के लड़ाई-झगड़े से परेशान है. तो इसके लिए आप होलिका की राख की पोटली बना लें. इसके बाद इसे शुभ मुहूर्त में घर के अलग-अलग हिस्से में रख दें. ऐसा करने से आपके घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी.

3.अगर घर में हमेशा दरिद्रता बनी रहती है या मुसीबतों का बोलबाला रहता है. तो होली की राख को घर के कोनों में छिड़क दें. ऐसा करने से दरिद्रता की दूर हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें: भारत के इन 5 जगहों पर अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है Holi Festival, जानें

4.वास्तु दोष से बचाव के लिए होलिका की राख को एक बर्तन में थोडी-सी राई और सेंधा नमक मिलाकर रख लें.

5.अगर आपके किसी व्यापर में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. तो आप होलिका दहन की राख को अपनी दुकान या कार्यक्षेत्र में छिड़के. इससे रुकावटें दूर होंगी.

6.होलिका की राख को माथे पर लगाना शुभ माना गया है. इससे नकारात्मक शाक्तियां दूर हो जाती हैं. साथ ही जीवन में सकारात्मकता का वास होता है. इसके आलावा इससे अटके हुए काम बनने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: स्किन से होली के रंग हटाने के लिए लगाएं ये फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved