Home > अगर तेज‌ ‌खर्राटे से आप भी हैं परेशान, तो अपनाएं ये 6 आसान उपाये
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अगर तेज‌ ‌खर्राटे से आप भी हैं परेशान, तो अपनाएं ये 6 आसान उपाये

हर घर में कोई ना कोई ऐसा जरूर होता है जिन्हें तेज-तेज खर्राटे लेने की आदत होती है. उस एक व्यक्ति के कारण हमारे आस-पास रहने वाले लोग सो नहीं पाते या खर्राटों के कारण डिस्टर्ब होते हैं. ऐसे में आप इन घरेलू उपायों से इस आदत से छुटकारा पा सकते हैं.

Written by:Akashdeep
Published: December 02, 2021 12:26:53 New Delhi, Delhi, India

बहुत से लोगों को सोने के बाद खर्राटे आते हैं और इसकी वजह से साथ में सोने वालों को बहुत परेशानी होने लगती है. खासकर मैरिड लोगों को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ता है, कई न्यूज आपने सुनी भी होंगी कि खर्राटों के कारण पति-पत्नी का तलाक हो गया. ऐसे में खर्राटे लेने वालों की गलती भी नहीं होती और उन्हें भुगतना भी पड़ता है. तेज खर्राटा आना कभी-कभी गंभीर समस्या का संकेत भी बन जाता है ऐसे में आपको हम बताएंगे कि ये खर्राटे क्यों आते हैं और इसे किन आसान तरीकों से दूर किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः Diabetes मरीज रोजाना लेट कर करें ये 2 योगासन, जिंदगी भर स्वस्थ रहेगी किडनी

खर्राटे आने का कारण: खर्राटा लेने के दौरान एक कर्कश की आवाज आती है, ऐसा तब होता है जब सांस लेने के दौरान हवा का बहाव गले में स्थित ऊतकों में कंपन पैदा करती है. जब आप गहरी नींद में सोते हैं तो आपके मुंह, जीभ और गले की मांसपेशियों को आराम मिलता है. इसी दौरान गले के ऊतक इतने ढीले हो जाते हैं कि वो आंशिक रूप से वायुमार्ग को ब्लॉक करते हैं और इसकी वजह से खर्राटे आते हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में हेल्दी स्किन के लिए घर पर बनाएं नारियल तेल का मॉइस्चराइजर, जानें तरीका

खर्राटे रोकने के आसान तरीके

खर्राटे आने के कुछ ये कारण हो सकते हैं जैसे साइनस की समस्या, शराब का ज्यादा सेवन, किसी चीज से एलर्जी, कोल्ड या फिर मोटापा. इससे छुटकारा पाने के लिए आपको इन तरीकों को अपनाना चाहिए..

1. पीठ के बल सोने से जीभ और तालू वायुमार्ग को संकुचित करते हैं इसके कारण नींद में कंपन की आवाज पैदा होती है. इसलिए आपको साइड की तरफ सोना शुरू कर देना चाहिए, ज्यादातर ऐसा करने से ऊतकों की कंपन कम होने लगती है.

2. अगर आपको मोटापे की शिकायत है तो कई तरीकों से आप अपना मोटापा कम कर सकते हैं. गले के आस-पास की चर्बी खर्राटे आने का कारण होती है इसलिए वजन घटाने का काम आपको आज से शुरू कर देना चाहिए.

3. शराब गले की मांसपेशियों को संकुचित करता है, इसकी वजह से भी खर्राटे आते हैं. अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो आपको शराब का सेवन बंद कर देना चाहिए, जिससे दूसरों को आपकी वजह से परेशानी नहीं हो.

4. समय पर ना सोना भी खर्राटों की समस्या बनती है. देर तक जागना आपके शरीर को थका देता है और जब गहरी नींद में आप सोते हैं मांसपेशियां संकुचित होने लगती है जिससे खर्राटे आते हैं.

5. अगर आपको नाक से खर्राटे आते हैं तो नाक के वायुमार्ग को खुला रखने में मदद मिल सकती है. ये वायु को धीमी गति से अंदर की तरफ खींचता है. सर्दी या किसी वजह से आपकी नाक बंद रहती है तो खर्राटे आते हैं, इसलिए नमक के पानी से नाक धोएं.

6. तरल पदार्थ का ज्यदाा सेवन करने से आप खुद को हाइड्रेटेड रख सकते हैं. डिहाइड्रेशन होने पर नाक और तालू चिपक जाते हैं, जिससे खर्राटे आने का चांस ज्यादा होता है. इसलिए अपनी डाइट में तरल पदार्थ का सेवन करें.

यह भी पढ़ेंः सर्दियों में खूब करें ताजा हरी मटर का सेवन, मिलते हैं ये 5 अनसुने फायदे

यह भी पढ़ें: शरीर में है विटामिन B-12 की कमी तो इन खाद्य पदार्थों का करें सेवन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved