कैंसर (Cancer) एक जानलेवा बीमारी (Disease) है. कैंसर अनियंत्रित सेल्स के बढ़ने से होता है. कैंसर होने का सबसे बुरा हिस्सा यह है कि यह अपने शुरुआती स्टेज में पता नहीं चलता है और जब तक इसका पता चलता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. आज हम आपको कैंसर के एक अलग रूप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है पेट का कैंसर (Colon Cancer). पेट के कैंसर से बचने के लिए आपको इसके लक्षणों पर ध्यान देने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: Cancer सेल्स से लेकर Diabetes तक को कंट्रोल करता है ये पावरफुल फल! जानें अन्य खासियतें

कैंसर होने के इन कारणों को जानिए

डॉक्टरों द्वारा कहा जाता है कि कोलन कैंसर के ऐसे कोई पहचान योग्य कारक नहीं हैं. लेकिन कुछ ऐसे कारण भी हैं जिनकी वजह से पेट के कैंसर का खतरा काफी बढ़ जाता है. आपको इन कारणों को जानने की जरूरत है.

1. ज्यादा तंबाकू खाने से पेट के कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.

2. अधिक मोटापे से कैंसर का बढ़ जाता है खतरा.

3. अधिक नमक खाने से भी कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.

4. खराब लाइफस्टाइल, अत्यधिक शराब पीना, खराब खान-पान से भी कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.

5. अगर पेट में लगातार इंफेक्शन बना रहे तो यह कैंसर की शुरुआत भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Cancer से करना चाहते हैं अपना बचाव, तो 20 से 30 साल की उम्र में करें ये जरूरी काम

ये है कैंसर का इलाज

पेट के कैंसर का इलाज उसके स्टेज के आधार पर तय किया जाता है. उसी के आधार पर दवाओं की डोज भी तय की जाती है. उपचार में रेडिकल सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी शामिल हैं. अगर मरीज का वजन तेजी से घट रहा है तो दवा लेने के बाद भी पेट में सूजन और उल्टी होती है. अगर हीमोग्लोबिन का लेवल लगातार गिर रहा है तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है. ऐसे में आप डॉक्टर के पास जाएं या डॉक्टर से सलाह लें.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.