Home > Celebrate Green Diwali: कैसे मनाते हैं ग्रीन दिवाली? यहां जानें पूरी डिटेल्स
opoyicentral
आज की ताजा खबर

6 months ago .New Delhi, India

Celebrate Green Diwali: कैसे मनाते हैं ग्रीन दिवाली? यहां जानें पूरी डिटेल्स

दिवाली पर पटाखे नहीं जलाएं. (फोटो साभार: Pixabay)

12 नवंबर को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. दिवाली पर पटाखों का प्रदूषण बहुत होता है. ऐसे में ग्रीन दिवाली मनाने का रास्ता अपनाएं.

Written by:Sneha
Published: November 11, 2023 01:53:00 New Delhi, India

Celebrate Green Diwali: इन दिनों भारत में फेस्टिव सीजन चल रहा है. 11 नवंबर को छोटी दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है और 12 नवंबर को बड़ी दीपावली (Diwali 2023) का त्योहार मनाया जाएगा. दिवाली का त्योहार खुशियों का है जिसमें लोग मिठाई खाते हैं और पटाखे जलाते हैं. पटाखों के कारण पूरे शहर में प्रदूषण भी होने लगता है जिससे बहुत से लोगों को परेशानियां भी होने लगती हैं. दिवाली के समय आपको इन बातों का ख्याल रखना चाहिए कि आपको कोई परेशानी नहीं हो और आप खुशी इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं. दिवाली के दिन आपको इको फ्रेंडली और ग्रीन दिवाली मनाना चाहिए और इसे कैसे करना है इसके बारे में हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Narak Chaturdashi 2023: नरक चतुर्दशी को छोटी भी दिवाली क्यों कहते हैं? यहां जानें कारण

कैसे मनाते हैं ग्रीन दिवाली? (Celebrate Green Diwali)

पूरे देश में 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. हर व्यक्ति त्योहार को अलग अंदाज में मनाना पसंद करता है. किसी को दिवाली पर धूम-धड़ाका पसंद होता है तो वहीं कुछ लोग इको फ्रेंडली दिवाली (Eco Friendly Diwali) मनाना पसंद करते हैं. दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसका नाम सुनते ही लोग काफी एक्साइटेड हो जाते हैं. अगर आपको ग्रीन दिवाली मनाना पसंद हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. इस लेख में हम आपको 5 ऐसे तरीके बताएंगे जिसे अपनाकर आप ग्रीन और इको फ्रेंडली दिवाली मना सकते हैं.

नेचुरल चीजों को उपयोग में लेकर बनाएं रंगोली

दिवाली के त्योहार पर अधिकतर घरों में रंगोली बनाई जाती है. रंगोली के लिए अनेक लोग केमिकल वाले कलर्स को इस्तेमाल में लेते हैं. आप इसके बजाय नेचुरल चीजों से भी लाजवाब और सुंदर रंगोली बना सकते हैं. इसके लिए आपको गुलाब, गेंदा के फूल, हल्दी, कुमकुम और कॉफी पाउडर को अपनाना होगा. ये सभी चीजें इको फ्रेंडली हैं और आपकी रंगोली को बहुत खूबसूरत बना देंगी.

दीयों से अपने घर को सजाएं

बिजली की झालर और लाइटिंग के बजाय आप अपने घर को मिट्टी के दीयों से सजा सकते हैं. दिवाली के त्योहार पर दीयों की विशेष मान्यता होती है और इससे घर सजाने से घर बहुत सुंदर लगता है. पुराने समय में लोग दिवाली पर दीये जलाकर ही त्योहार को मनाते थे.

घर पर बनाएं गिफ्ट

दिवाली के पावन पर्व पर एक दूसरे को गिफ्ट देना पुरानी परंपरा है. वैसे तो बाजार में तमाम तरह के गिफ्ट उपलब्ध हैं, लेकिन आप अपने घर पर भी गिफ्ट तैयार कर सकते हैं. घर पर बनाया हुआ गिफ्ट लोगों को स्पेशल महसूस कराने में सहायक होता है.

घर पर बनाएं स्वादिष्ट पकवान

दिवाली के त्योहार पर अगर आप अपने आप को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो घर पर ही मिठाइयां और अन्य पकवान तैयार करें. न्यूज 18 हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, त्योहारों के दौरान बाजारों में ज्यादातर मिठाइयों में मिलावट की शिकायत मिलती है और उनसे आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में आप अपने घर पर मिठाइयां बनाकर त्योहार का आनंद ले सकते हैं.

ग्रीन पटाखे जलाएं

दिवाली को प्रकाश का पर्व कहा जाता है. अगर आप ग्रीन और इको फ्रेंडली दिवाली मनाना चाहते हैं तो आप ग्रीन पटाखों को उपयोग में ले सकते हैं. इसके अलावा कई अन्य तरीकों से भी आप दिवाली के पर्व को मना सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Kuber Puja Vidhi: धन के देवता कुबेर को कैसे प्रसन्न करें? यहां जानें पूरी विधि

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved