Home > Glowing Skin Tips: पाना चाहते हैं ग्लोइंग स्किन तो इन फूड्स को करें डाइट में शामिल
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Glowing Skin Tips: पाना चाहते हैं ग्लोइंग स्किन तो इन फूड्स को करें डाइट में शामिल

  • चेहरे पर ग्लो लाने के लिए अच्छी डाइट का होना बहुत जरूरी है.
  • चेहरे पर कभी भी कोई केमिकल बेस्‍ड स्किन केयर प्रोडक्‍ट्स न लगाएं.
  • चेहरे पर गजब का ग्लो पाने के लिए कुछ ऐसे फूड्स हैं जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Written by:Gautam Kumar
Published: January 06, 2023 03:48:39 New Delhi, Delhi, India

Glowing Skin Tips in Hindi: कोई भी मौसम हो हमारी स्किन को हमेशा मौसम की मार झेलना पड़ता है, जिससे स्किन काली, रूखी और बेजान हो जाती है. आमतौर पर इससे बचने के लिए ज्‍यादातर महिलाएं केमिकल बेस्‍ड स्किन केयर प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करती हैं, जिससे स्किन ठीक से रिपेयर नहीं हो पाती और नुकसान अलग होता है. इसके लिए आपको स्किन को अंदर से पोषण देना होगा, खासकर आप क्या खाते-पीते हैं, यह बहुत मायने रखता है. आइए जानते हैं कि किन 5 फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए ताकि आप ग्लोइंग स्किन पा सकें.

यह भी पढ़ें: Skin Glowing Tips: चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो के लिए ये 4 घरेलू नुस्खे होंगे आपके लिए वरदान!

जब भी हम खट्टे फलों की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में संतरा और मौसमी का ख्याल आता है, ये विटामिन सी और फाइबर से भरपूर होते हैं, जो त्वचा में गजब का निखार लाते हैं, साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाते हैं.

यह भी पढ़ें: सेब के छिलके को कचरे में फेके नहीं, नींबू के साथ आसानी से बनाएं ये ब्यूटी मास्क

सूखे मेवों को पोषक तत्वों का पावरहाउस कहना गलत नहीं होगा, आप इन्हें हेल्दी स्नैक्स के तौर पर खा सकते हैं. इनमें फाइबर, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, विटामिन और ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिससे हमारी त्वचा अंदरूनी तौर पर निखारने लगती है.

यह भी पढ़ें: Hair and Skin Care Tips: शहद से हेयर होंगे मुलायम और स्किन होगी कोमल, बस जान लें इस्तेमाल का तरीका

अंडा एक गुणकारी फ़ूड है, इसे हम अक्सर सुबह के नाश्ते में खाना पसंद करते हैं. इसमें प्रोटीन, जिंक, आयरन और विटामिन बी7 होता है, जो आपकी त्वचा में निखार लाता है.

यह भी पढ़ें: Banana Face Pack: केले के इन फेस पैक से दूर होगी दाग-धब्बों की समस्या, खिल उठेगा चेहरा

हरी पत्तेदार सब्जियों को हमेशा हेल्दी डाइट में शामिल किया गया है क्योंकि इनमें पोषक तत्वों की कोई कमी नहीं होती है. अगर आप इनका सेवन करते हैं तो शरीर को विटामिन ए, विटामिन सी, आयरन, प्रोटीन और कई अन्य मिनरल्स मिलेंगे जो त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए जरूरी हैं.

यह भी पढ़ें: Beauty Tips : आलू के ये घरेलू नुस्खे हैं जबरदस्त, निखार के लिेए जान लीजिए इस्तेमाल

शकरकंद खाने में मीठा होता है जो विटामिन ए से भरपूर होता है, जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाता है. आमतौर पर लोग इसे उबाल कर या दूध में मिलाकर खाना पसंद करते हैं.

(डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved