Home > Gardening tips: सर्दी के मौसम में कौन-कौन से फूल खिलते हैं? जानें और अपने गार्डन में लगाएं
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Gardening tips: सर्दी के मौसम में कौन-कौन से फूल खिलते हैं? जानें और अपने गार्डन में लगाएं

सर्दियों में कई प्राकृतिक बदलाव होते हैं जिनका असर पेड़-पौधों पर भी पड़ता है. इसलिए सर्दियों के मौसम के हिसाब से गार्डन में फूल के पौधे लगाने से वो बहुत अच्छे से ग्रो करते हैं और वातावरण को महकाते हैं.

Written by:Hema
Published: November 09, 2022 03:34:25 New Delhi, Delhi, India

Winter Season Flowers: सर्दियों का मौसम (Winter Season) आ गया है. सर्दियों की शुरुआत के साथ कई प्राकृतिक बदलाव भी शुरू हो जाते हैं. सर्दी का मौसम भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग- अलग असर डालता है. कहीं बर्फबारी होती है तो कहीं पर सुखी ठंड पड़ती है. उसी प्रकार सर्दियों के आगमन का हमारे बगीचों पर भी असर पड़ता है, क्योंकि जिस प्रकार जलवायु परिवर्तन का असर हमारे शरीर पर पड़ता है उसी प्रकार पेड़-पौधे (Trees & plants) भी प्रभावित होते हैं.  इएलिए इस मौसम में इनकी खास देखभाल करनी पड़ती है. आइये आज हम आपको बताते हैं कि सर्दियों में आप कौन से पेड़-पौधों से अपना गार्डन महका सकते हैं,जो इस मौसम के अनुकूल हो.

यह भी पढ़ें: मॉर्निंग में हरी घास पर चलने से मिलते हैं ये 4 गजब के फायदे, जानकर रह जायेंगे आप भी दंग 

कैलेंडुला का फूल

कैलेंडुला के फूल दिखने में गेंदे के फूल जैसा होता है. इसे पॉट मैरीगोल्ड’ भी कहा जाता है. ये फूल ठंडी जगहों पर पाया जाता है इसलिए यदि कैलेंडुला को आप अपने घर में लगाना चाहते हैं तो सर्दियों के मौसम में इस लगा सकते हैं. बस आपको इस बात का ध्यान देना होगा की इसकी मिट्टी सूखने न पाए. इसलिए इसमें नियमित रूप से पानी देते रहें.

पेटूनिया का फूल

पेटूनिया का फूल देखने में बहुत सुंदर लगता है. ये एक वार्षिक पौधा होता है जिसे बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है. इसको लगाना इसलिए आसान है क्योंकि इसको देखभाल की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती. अगर आप पेटूनिया का पौधा अपने घर में लगा रहे हैं तो बस रोजाना उसे 4-5 घंटे तेज धूप में रख दें और नियमित रूप से पानी देते रहें. पेटूनिया का पौधा अलग-अलग शेप में और रंगों में देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: गुड़हल के फूल से बाल झड़ने की समस्या होगी दूर, ऐसे बनाएं तेल और शैंपू

पैंसी का फूल

पैंसी का दिखने में तितली जैसा होता है जो बहुत ही सुंदर लगता है. ये फूल सर्दियों में ही खिलता है. जिन इलाकों में बहुत ज्यादा ठंड पड़ती है ये पौधा वहां पर भी पनप जाता है. अगर आप इस फूल को अपने घर में लगाना चाहते हैं तो ध्यान रहे कि उन्हें सुबह की हल्की धूप की जरूरत होती है. दोपहर में इस पौधे को छाया में रख दें. और नियमित रूप से थोड़ा पानी डालते रहें.

एस्टर का फूल

एस्टर का फूल देखने में डेजी के फूल जैसा लगता है. वैसे तो ये पौधा पुरे साल बाहर जीवित रहता है, लेकिन इसे लगाने के लिए मिट्टी ज्यादा गीली नहीं होनी चाहिए. ये फूल दक्षिण अमेरिका में बहुत पाया जाता है और भारत में भी इसकी कई सारी किस्म पाई जाती हैं. आप इसे फुल ग्रोन एस्टर और बीज से भी लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर में पॉजिटिव एनर्जी के लिए जरूर लगाएं ये पौधे, पैसों की कंगाली होगी दूर

कार्नेशन का फूल

कार्नेशन एक ऐसा फूल है जो बारहमास होता है. इसे ग्रो करने के लिए सूखी मिट्टी की जरूरत होती है. जब आप इसे अपने घर में लगा रहे हों तो बस इस बात का ध्यान रहे  कि इसे 4-6 घंटे तेज धूप दिखाएं और हफ्ते में 3-4 दिन ही पानी दें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved