Home > आपके घर में टंगा है पंखा तो महीने में एक बार जरूर करें ये काम, वरना पंखे के साथ बिगड़ सकता है घर का Vastu!
opoyicentral

11 months ago .New Delhi

आपके घर में टंगा है पंखा तो महीने में एक बार जरूर करें ये काम, वरना पंखे के साथ बिगड़ सकता है घर का Vastu!

पंखे पर जमने वाली धूल घर का वास्तु भी बिगाड़ती है.(फोटो साभार:Unsplash)

पंखे पर डस्ट जमने से स्पीड धीमें हो जाती है पंखे पर जमीं धूल वास्तु को भी प्रभावित करती है महीने में एक बार घर का पंखा जरूर साफ करना चाहिए

Written by:Ashis
Published: June 19, 2023 09:30:00 New Delhi

घर में टंगा सीलिंग फैन काफी अहम उपकरणों में से एक है. हर घर में करीब करीब छत वाला पंखा तो मौजूद होता ही है. यह कम बिजली में रूम के टेंपरेचर को मेंटेन रखने का एक बेहतरीन उपकरण है. आम आदमी से लेकर करोड़पति के घर में छत वाले पंखें जरूर मौजूद होते हैं. साथ ही यह होम डेकोर का जरूरी हिस्सा भी है. लेकिन फिर भी अक्सर इसकी सफाई को लोग नजरअंदाज कर देते हैं. जिससे इस पर धीरे-धीरे धूल और डस्ट की परत बन जाती है. जो कि पंखे की लाइफ कम करने के साथ साथ घर की शोभा घटाने का काम करती है.

यह भी पढ़ें: नींबू पानी तैयार करने में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये 4 गलतियां, लग सकती है What!

छत का पंखा गंदा होने के नुकसान

सीलिंग फैंस पर बहुत ही आसानी से धूल वगैरह बैठ जाती है. धीरे धीरे यह परत मोटी होती चली जाती है. जिससे पंखे की स्पीड प्रभावित होने के साथ साथ हवा कम और गरम आना शुरु हो जाती है. इस डस्ट के श्वास की नली में जाने से आपको कई दिक्कतें हो सकती हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि पंखें पर धूल या मकजारे का लग जाना, वास्तु के दृष्टिकोण से भी काफी अशुभ माना जाता है. इसलिए कोशिश भर में घर के पंखें पर धूल और मकजारा न लगने दें और कम से कम महीने में एक बार पंखे की साफ सफाई जरूर करें.

यह भी पढ़ें: Health Tips: शरीर में इन चीजों की कमीं से लगती है बार बार भूख, नजरअंदाज करने पर भुगतने पड़ेंगे दुष्परिणाम!

छत वाले पंखे की सफाई कैसे करें?

पंखे की साफ सफाई के लिए आप वाइट विनेगर और डिशवॉश के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं. विनेगर में माइल्ड एसिड होता है, जो दाग और कालेपन को हटाने में कारगर साबित होता है और पंखे को बिल्कुल नया कर देता है. इस मिश्रण को तैयार करने के लिए एक बाउल में विनेगर, डिशवॉश और आधा गिलास पानी अच्छे से मिक्स कर लें. अब एक स्पंज की मदद से इसे पंखे की ब्लेड पर लगाकर हल्के हाथों से तब तक रगड़ें, जब तक गंदगी साफ न हो जाए और फिर पंखों को साफ कपड़े से पोंछ लें. आपका पंखा पूरी तरह से नया हो जाएगा. ऐसा हर किसी को महीने में एक बार तो जरूर करना चाहिए.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved