Home > क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय क्या आप भी करते हैं ये 4 गलतियां?, इसके बारे में जानें
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय क्या आप भी करते हैं ये 4 गलतियां?, इसके बारे में जानें

  • त्योहारों का मौसम है और ऐसे में लोग जमकर खरीददारी करते हैं.
  • जब जेब में क्रेडिट कार्ड होता है तो शॉपिंग करने में पीछे नहीं हटते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय अक्सर लोग कुछ गलतियां कर जाते हैं.

Written by:Sneha
Published: October 17, 2021 05:10:00 Mumbai, Maharashtra, India

त्योहारों का मौसम है और ऐसे में लोग जमकर खरीददारी करते हैं. आज के समय में लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना ही पसंद करते हैं, इसके लिए अक्सर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ऐसा करने में वे कुछ गलतियां कर जाते हैं. फेस्टिव सीजन में लोग धड़ल्ले से शॉपिंग के लिए तैयार हैं लेकिन जब जेब में क्रेडिट कार्ड होता है तो शॉपिंग करने में पीछे नहीं हटते हैं. इस दौरान आमतौर पर जो लोग गलतियां करते हैं वो आर्थिक मुसीबतों का कारण बन जाता है. चलिए बताते हैं क्या हैं वे गलतियां?

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder की बुकिंग पर 2700 रुपये का कैशबैक कहां और कैसे मिलेगा, जानें

क्रेडिट कार्ड के साथ होती हैं ये गलतियां

डिस्काउंट औ र कैशबैक: फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग में लोग कैशबैक या डिस्काउंट के पीछे भागते हैं. इस मौके का फायदा उठाते हुए कई कंपनियां सेल चलाती हैं और इसमें प्रोडक्ट्स में छूट भी देती हैं जिससे ग्राहक और उनकी तरफ आकर्षित हों. केवल डिस्काउंट और कैशबैक के चक्कर में क्रेडिट कार्ड से लोग खूब खरीददारी करने लगते हैं और बाद में इसका बिल चुकाने में उन्हें आर्थिक समस्याएं हो जाती हैं तो इससे आपको बचना चाहिए.

जरूरी चीजों की करें खरीददारी: क्रेडिट कार्ड होने के कारण फेस्टिव सीजन में खरीददारी के समय हाथ पर कंट्रोल नहीं हो पाता है और बाद में इसकी भरपाई करने में समझ आता है. ऑफर्स के चक्कर में उन प्रोडक्ट्स को भी खरीदा जाता है जिनके इस्तेमाल होते नहीं हैं. जिन चीजों पर बाद में पेमेंट करने का ऑप्शन आता है उनके ऊपर क्रेडिट कार्ड बिल काफी लंबा चौड़ा आता है. तो ऑफर्स के चक्कर में अपनी खरीददारी करते समय कंट्रोल रखना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Pension Plans: एक बार चुकाएं प्रीमियम और जिंदगी भर पाएंगे 12 हजार रुपये

क्रेडिट कार्ड का अपर लिमिट: फेस्टिव सीजन में खरीददारी करते समय क्रेडिट कार्ड के अपर लिमिट को भी नजरअंदाज करा गलत होता है. क्रेडिट कार्ड के लिमिट को इग्नोर कनरे से पेमेंट के समय दिक्कत होती है. आमतौर पर कुल लिमिट का 40 फीसदी ही इस्तेमाल करना चाहिए और इस चक्कर में जब बैंक डिटेल डाली जाती है तो बाद में समस्या हो जाती है. इसलिए अपर लिमिट तक इसे जाने ही नहीं दें.

क्रेडिट कार्ड से Withdrawal: क्रेडिट कार्ड कंपनियां फेस्टिव सीजन में कश का भी ऑफर देती हैं. इसके मुताबिक, अगर आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने के साथ ही कैश भी निकाल सकते हैं. बहुत एमरजेंसी पर ही क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने चाहिए लेकिन कुछ लोग बाद में भर देंगे ये सोच लेने के साथ ज्यादा कैश निकाल लेते हैं. इस वजह से बैंक की कमाई मोटी हो जाती है, इसलिए क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः केवल 634 रुपये में घर ला सकते हैं LPG Cylinder, जानें तरीका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved