Home > Difference Between Smog and Fog: धुंध और कोहरा में कैसे करें अंतर? जानें इनके हानिकारक प्रभाव भी
opoyicentral
आज की ताजा खबर

6 months ago .New Delhi, India

Difference Between Smog and Fog: धुंध और कोहरा में कैसे करें अंतर? जानें इनके हानिकारक प्रभाव भी

धुंध और कोहरा में फर्क काफी हद तक समझ सकते हैं. (फोटो साभार: Unsplash)

दिल्ली और मुंबई में प्रदूषण की समस्या बढ़ गई है. इससे शरीरी के प्रतिरोधी तंत में समस्या हो जाती है. बहुत से लोग कोहरा और धुंध में फर्क नहीं कर पाते.

Written by:Sneha
Published: November 03, 2023 09:34:49 New Delhi, India

Difference Between Smog and Fog: ठंड आते-आते दिल्ली NCR और इसके आस-पास के क्षेत्र प्रदूषण की वजह से कोहरा, धुंध और स्मॉग से भर जाती है. ऐसे में उस इलाके के लोग प्रदूणष स्तर के बढ़ने से गले की खराश और खांसी जैसी समस्याओं से जूझने लगते हैं. बीते कुछ दिनों से तापमान में भी गिरावट हुई है और ये धुंध होने के कारण हर तरह कोहरे (Fog) और धुंध (Smog) की चादर बिछी है. ऐसे में बहुत से लोग धुंध को कोहरा और बहुत से लोग कोहरे को धुंध समझने की गलती कर जाते हैं. अगर आपको भी फॉग और स्मॉग में फर्क करना नहीं आता है तो यहां आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Diwali 2023 Date and Time: इस साल दीपावली कब है? यहां जानें दिन, तारीख और समय

धुंध और कोहरा में कैसे करें अंतर? (Difference Between Smog and Fog)

नवंबर की शुरुआत में हल्की ठंड पड़ने लगी है और दिल्ली में इसकी दस्तक सबसे पहले आती है. उसी दौरान धुंध भी दस्तक देती है और लोग धुंध या कोहरे में फर्क नहीं कर पाते हैं. कोहरा ठंड आने की दस्तक देता है जबकि धुंध एक जहरीला पदार्थ है जो हवाओं में घुलकर लोगों को कई तरह की परेशानी देता है. चलिए आपको दोनों में अतर बता देते हैं.

क्या है फॉग? (What is Fog)

आम भाषा में कोहरा जिसे सभी कहते हैं उसे अंग्रेजी में फॉग कहते हैं. ठंड का मौसम आता है तो ये फॉग उन दिनों में देखने को मिलता है. वैसे ये फॉग आप पहाड़ी इलाकों में या बर्फीले इलाकों में 12 महीने देख सकते हैं. सर्दियों के मौसम में आसमान में कोहरा छाया रहता है और ये हवा में मौजूद पानी की बहुत ही छोटी बूंद होती है जिसका रंग सफेद होता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोहरा सेहत के लिए हानिकारक नहीं होता है और ना ही इसके पड़ने से सांस लेने में परेशानी होती है. कोहरा सिर्फ ज्यादा ठंड पड़ने के कारण बनता है जो सफेद चादर सा दिखता है.

क्या है स्मॉग? (What is Smog)

स्मॉग फॉग से बहुत अलग होता है. धूल-धक्कड़ और प्रदूषण के कारण जो धुंध होती है उसे अंग्रेजी में स्मॉग कहते हैं. ये बहुत ही हानिकारक होता है. हवा में सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) और बेंजीन जैसी हानिकारक गैस की उच्च मात्रा जब मौजूद होती है तो स्मॉग बन जाता है. स्मॉग दिखने में हल्का ग्रे होता है और इससे सेहत पर नकारात्मक असर देखने को मिलता है. स्मॉग के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है और इसके कारण आंखों में जलन, स्ट्रोक, हृदय रोग और फेफड़े में समस्या बढ़ जाती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कोहरा से कोई परेशानी नहीं होती है लेकिन फिर भी अगर आप ज्यादा कोहरे में रहते हैं और सिर पर कोहरा गिरता है तो इसका असर आपकी नाक और आंख पर पड़ता है. जिसके कारण आपको जुखाम और बुखार जैसी समस्याएं हो सकती हैं तो हो सके तो अगर आप कोहरे में निकल रहे हैं अपना सिर ढकना चाहिए. वहीं अगर धुंध में निकल रहे हैं तो मास्क बहुत जरूरी होता है क्योंकि ये नाक के जरिए आपके फेफडे़ तक पहुंच सकता है.

यह भी पढ़ें: World Sandwich Day 2023: 3 नवंबर को क्यों मनाया जाता है विश्व सैंडविच दिवस? यहां जानें इतिहास और उद्देश्य

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved