Home > दमकती त्वचा के लिए कारगर है खट्टे फलों के छिलके, जानें कैसे करें इस्तेमाल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दमकती त्वचा के लिए कारगर है खट्टे फलों के छिलके, जानें कैसे करें इस्तेमाल

खट्टे फलों के छिलके विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट, बायोफ्लेवोनोइड्स, पोटेशियम और कैल्शियम से भरे होते हैं. जब कोई नियमित रूप से त्वचा की देखभाल के लिए साइट्रस फ्रूट्स के छिलके लगाता है, तो यह त्वचा की कई समस्याओं को हल करने में मदद कर सकता है.

Written by:Namrata
Published: March 07, 2022 03:42:41 New Delhi, Delhi, India

आज तक आपने अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए फलों को डाइट (Fruits In Diet) में शामिल करने की सलाह तो कई बार सुनी होगी पर क्या आप जानते हैं फल अगर आपको अच्छी सेहत पाने में मदद करते हैं तो फलों के छिलके (Peel Of Fruits) आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं दमकती त्वचा पाने के लिए कैसे करें फलों के छिलकों का इस्तेमाल.

यह भी पढ़ें: अगर आपकी स्किन भी ऑयली है, तो भूलकर भी न करें इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

खट्टे फलों के छिलके के फायदे

खट्टे फलों के छिलके विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट, बायोफ्लेवोनोइड्स, पोटेशियम और कैल्शियम से भरे होते हैं. इसमें असली नींबू के रस की तुलना में अधिक विटामिन होते हैं. जब कोई नियमित रूप से त्वचा की देखभाल के लिए साइट्रस फ्रूट्स के छिलके लगाता है, तो यह त्वचा की कई समस्याओं को हल करने में मदद कर सकता है. इसमें एजिंग साइन, काले धब्बे, टैनिंग, झुर्रियों और मुंहासे को हटाना शामिल हैं. इन छिलकों में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट फ्री रेडिकल्स को हटाने और त्वचा को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करते हैं.

इस तरह करें इन छिलकों का इस्तेमाल

1. नींबू के छिलके का पाउडर और गुलाब जल का फेस मास्क

नीबू के छिलके को 2-3 दिनों तक धूप में सुखाकर उसका पाउडर बना लें. दो बड़े चम्मच नींबू के छिलके का पाउडर दो बड़े चम्मच गुलाब जल में मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाएं, 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और धो लें.

यह भी पढ़ें: गर्मी आते ही दस्तक देती हैं स्किन से जुड़ी ये 4 समस्याएं, जानें आसान उपाय

2. पपीते का छिलका

चेहरे का रूखापन दूर करके त्वचा का ग्लो बढ़ाने का काम करता है पपीते का छिलका. इसके लिए पपीते के छिलके को सुखाकर बारीक पीस कर इसका पाउडर बना लें. अब दो चम्मच पाउडर में एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर उसका गाढ़ा पेस्ट बनाकर उसे अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह लगा लें. पैक सूख जाने पर अपना चेहरा धों लें. चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए पपीते के छिलके को पीसकर उसमें नींबू का रस मिला का इस्तेमाल करें.

3. केले का छिलका

टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आप केले के छिलके के अंदरूनी सफ़ेद भाग को चेहरे पर हल्के हाथों से बीस मिनट तक रगड़ें. इसके बाद चेहरा धो लें. ऐसा करने से चेहरे की चमक बढ़ती है.

यह भी पढ़ें: रातों-रात चेहरे की रंगत बदल देगी ये चीज, बस जान लें लगाने का सही तरीका

4. स्वीट लाइम मास्क

एक मौसंबी लें, छिलका को कद्दूकस कर लें और रस को एक कटोरे में निचोड़ लें. इसे मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर एक हल्के सर्कुलर मोशन में लगाएं. इसे सूखने के लिए छोड़ दें और धो लें.

5. आम का छिलका

चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए आम के छिलके को पीसकर इसका पेस्ट चेहरे पर लगाने से मुहांसों और झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है. इसके लिए आम के छिलके को सुखाकर इसका पाउडर बना कर गुलाब जल के साथ, गेहूं के आटे में मिलाकर चेहरे पर उबटन की तरह इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें: Skin Care: पिंपल्स से जल्द मिलेगा छुटकारा, बस बेसन में मिलाकर लगाएं ये एक चीज

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved