Home > Christmas Gift Ideas: इस क्रिसमस बच्चें और गर्लफ्रेंड को दे ये शानदार गिफ्ट, देखें लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Christmas Gift Ideas: इस क्रिसमस बच्चें और गर्लफ्रेंड को दे ये शानदार गिफ्ट, देखें लिस्ट

बच्चे क्रिसमस डे का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस दिन बच्चों और गर्लफ्रेंड को उनकी पसंद के तोहफे दिए जाते हैं. अगर आप भी क्रिसमस डे के मौके पर अपने बच्चे या गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं कम बजट के गिफ्ट्स के बारे में.

Written by:Gautam Kumar
Published: December 16, 2022 09:26:48 New Delhi, Delhi, India

Christmas Gift List: पूरी दुनिया में 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas) डे मनाया जाता है. यह ईसाई धर्म का प्रमुख पर्व है. इस दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था, ईसा मसीह को ईश्वर का पुत्र माना जाता है. क्रिसमस के त्योहार से सांता क्लॉज का खास रिश्ता है. माना जाता है कि इस दिन सांता लोगों के घरों में जाते हैं और बच्चों के लिए उपहार रख देते हैं. हालाकिं, यह केवल एक धारणा है. आपको बता दें कि इस दिन लोग खुद एक-दूसरे खासकर बच्चों को तरह-तरह के उपहार देकर क्रिसमस मनाते हैं. ऐसे में अगर आप भी क्रिसमस मनाने की सोच रहे हैं और अपने बच्चों या गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो सरप्राइज गिफ्ट जो कम बजट में उन्हें खुश कर देंगे.

यह भी पढ़ें: Christmas 2022: घर की इस दिशा में लगाएं क्रिसमस ट्री, जानें अन्य जरूरी बातें

बच्चों को दें यह पसंदीदा गिफ्ट

जानवरों के खिलौने

अगर आप बच्चों के लिए उपहार ढूंढ रहे हैं, तो छोटे खिलौने सबसे अच्छे रहेंगे. यह कम बजट में मिल सकता है. यह देखकर बच्चे बहुत खुश होगें और यह उनकी पढ़ाई के काम भी आएगा.

यह भी पढ़ें: Christmas और New Year में घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो भारत के ये 5 जगहें हैं परफेक्ट

टेंट हाउस

क्रिसमस पर आप बच्चों को टेंट हाउस गिफ्ट कर सकते हैं. बच्चे इसे छत पर या कमरे में लगाकर इसके अंदर बैठकर मजा कर सकते हैं. यह खूबसूरत भी लगेगा और इससे बच्चों में क्रिएटिविटी आएगी.

इसके अलावा, Car Toy, Remote Car, Video Game, Cricket Kit, Badminton Kit, Puzzle, Music Instrument जैसे गिफ्ट आप ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Christmas: सफेद दाढ़ी और लाल कपड़े में दिखने वाले सैंटा क्लॉज़ के पीछे की असली कहानी जानिए

अपनी गर्लफ्रेंड को दें ये शानदार तोहफा 

गुलाब का फुल

अपने प्यार का इजहार करने के लिए हम सभी अपने लव पार्टनर को गुलाब का फूल दे सकते हैं, क्योंकि इसे प्यार का प्रतीक माना जाता है और यह कम बजट में बाजारों में मिल जाएगा. साथ ही इसे पाकर प्रेमिका भी खुश होगी.

यह भी पढ़ें: Christmas Festival पर ये 3 पकवान बनाकर जीतिए अपने बच्चों का दिल

इयररिंग

आज के समय में लड़कियां ज्यादातर खुद को खूबसूरत बनाना पसंद करती हैं. ऐसे में आप उन्हें ईयररिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं. यह कम बजट में भी आएगा और लड़कियां इसे देखकर खुश हो जाएंगी. आप इसकी ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं.

मेकअप किट

अगर आपकी पत्नी को मेकअप पसंद है, तो मेकअप एक्सेसरीज का एक सेट अन्य सभी विकल्पों को मात दे सकता है. आप इसे अपने नजदीकी ब्यूटी/कॉस्मेटिक स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर आसानी से खरीद सकते हैं.

फुटवियर

फुटवियर की अच्छी जोड़ी हर किसी को पसंद होती है. अपनी पत्नी को एक आरामदायक और सुंदर जोड़ी जूते दिलवाएं. कुछ अलग-अलग प्रकार के फुटवियर में शामिल हैं: स्टिलेटोस, बैलेरीना फ्लैट्स, बूट्स आदि.

कपड़े

एक महिला के पास कभी भी पर्याप्त कपड़े नहीं हो सकते. चाहे वह किसी पार्टी के लिए हो या पार्क में टहलने के लिए, हम सभी के पास हमेशा पहनने के लिए उचित कपड़े नहीं होते हैं. अपने पत्नी को उपहार में देने के लिए कपड़े एक बहुत ही स्पष्ट और उपयोगी विकल्प हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved