Home > Chanakya Niti: भूलकर भी किसी को ना बताएं ये 4 राज, वरना पड़ सकता है भारी
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Chanakya Niti: भूलकर भी किसी को ना बताएं ये 4 राज, वरना पड़ सकता है भारी

  • चाणक्य नीतियां इंसान को सफल होने की राह पर ले जाता है.
  • कुछ लोग मीठी बातें करके आपके राजगार बन जाते हैं.
  • मगर चाणक्य नीति में मना किया गया है कि सीक्रेट ना बताएं.

Written by:Sneha
Published: April 10, 2022 09:10:35 New Delhi, Delhi, India

आचार्य चाणक्य की नीतियों को आपने सोशल मीडिया पर खूब देखा और सुना होगा. ऐसा भी बताया जाता है कि चाणक्य नीतियों को ही अपनाकर चंद्रगुप्त मौर्य सम्राट बन गए थे और उनकी नीतियों को अपनाकर आप भी अपने जीवन में सफलता को पा सकते हैं. आचार्य चाणक्य की कई शिक्षाएं और नीतियां आज भी प्रासंगिक है. उनकी शिक्षाएं सफलता पाने पाने और अच्छा इंसान बनने में काफी मदद कर सकता है. मगर हम यहां आपको ये बताएंगे कि कौन से 4 राज किसी को नहीं बताना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: पत्नी में हैं 4 गुण? तो आप से ज्यादा भाग्यशाली और कोई नहीं

किसी को नहीं बताएं ये 4 राज

चाणक्य नीति के अनुसार, कुछ चीजें किसी से नहीं कहना अच्छा होता है. इसके पीछे की कुछ खास वजहें होती हैं जैसे कि हो सकता है कि आपकी बातें सुनकर किसी को बुरा लगे, किसी का दिल दुखे या फिर ये भी हो सकता है कि खुद उपहास के पात्र ही बन जाएं इसलिए इन बातों को अपने तक ही रखें.

आर्थिक स्थिति: लोगों को अपने आर्थिक नुकसान के बारे में बाहरी व्यक्ति को नहीं बताना चाहिए. जो लोग पैसों की परेशानी दूसरों के साथ शेयर करते हैं तो ऐसे में हो सकता है कि वो आपकी मदद करने के बजाए आपका उपहास ही उड़ाने लगे.

वैवाहिक कलह: अगर आपका आपकी पत्नी या पति के साथ झगड़ा या छोटी नोक-झोक भी हुई हो तो उसे किसी दूसरे को ना बताएं. चाणक्य नीति में बताया गया है कि लोग उनका मजाक उड़ाते हैं और दूसरों से बताने पर पति-पत्नी दूर होते जाते हैं.

यह भी पढ़ें: रात में भूलकर भी न करें किचन से जुड़ी ये गलतियां, बढ़ जाएगी आर्थिक परेशानी

अपने अपमान से जुड़ी बातें: आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर किसी ने आपका अपमान कर दिया है तो इस बात को आप किसी को भी नहीं बताएं. दूसरों को बताने से आपका सम्मान उनके सामने कम हो सकता है.

समस्याएं अपने तक रखें: चाणक्य नीति के अनुसार, अपनी समस्याओं को अपने तक रखना जरूरी होता है. इसके पीछे की वजह ये है कि लोग अक्सर सामने तो मीठी बातें करते हैं जिससे हमे भ्रम हो जाता है. यही लोग आपकी समस्या जानने के बाद पीठ पीछे मजाक उड़ाते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: मेहनत के बाद भी नहीं मिल रही तरक्की? तो आजमाइए वास्तु के उपाय

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved