Home > Apple iOS 15: एप्पल आईफोन में ऐसे डिलीट होती है ऐप, देखें पूरा प्रोसेस
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Apple iOS 15: एप्पल आईफोन में ऐसे डिलीट होती है ऐप, देखें पूरा प्रोसेस

आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके एप्पल आईफोन में से आसानी से ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: May 04, 2022 06:17:07 New Delhi, Delhi, India

दुनियाभर में बहुत लोगों द्वारा एप्पल आईफोन (Apple iPhone) को इस्तेमाल में लिया जाता है. एप्पल आईफोन में उनका खुद का ही ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिसे एप्पल आईओएस (Apple IOS) कहते हैं. ये ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे ज्यादा संगठित और उपयोग में आसान ऑपरेटिंग सिस्टमों में से एक है. एक दशक से भी ज्यादा समय से सुव्यवस्थित मेनू, ऑर्गेनाइज्ड सेटिंग्स और एक डायरेक्ट इंटरफेस इसके प्रमुख फीचर हैं.

यह भी पढ़ें: क्या Twitter अब फ्री नहीं रहेगा? Elon Musk के ट्वीट से मची खलबली

एक और बात बता दें कि ऑपरेटिंग सिस्टम की स्थापना के बाद से किसी ऐप को हटाने का तरीका नहीं बदला है इसलिए यदि आप सोच रहे हैं कि नए आईओएस (iOS) वर्जन चलाने वाले अपने एप्पल आईफोन पर किसी ऐप को कैसे हटाया जाए तो आपको फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है. ये अभी भी उतना ही सरल है जितना कि एक पहले था. बस आप इन स्टेप्स को फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी, नुकसान से पहले जान लें

उदाहरण के लिए आपको बता देते हैं कि मान लीजिए कि आपको अपने आईफोन से फेसबुक (Facebook) ऐप को हटाना है तो होम स्क्रीन पर स्क्रॉल करें और फेसबुक ऐप देखें. एक बार जब आपको ऐप मिल जाए तो उसके ऊपर तब तक स्क्रीन पर होल्ड करें जब तक कि ऐप्स लड़खड़ाने न लगे. अब आपको एक आइकन के टॉप पर एक छोटा ‘-‘ आइकन दिखाई देगा. ऐप को हटाने के लिए उस पर टैप कर दें. फेसबुक के मामले में से हटाने के लिए ‘-‘ आइकन पर टैप करें. इसके बाद ऐप हट जाएगा.

यह भी पढ़ें: एक महीने में WhatsApp ने बैन किए 18 लाख से अधिक अकाउंट, जानिए क्या है वजह

आईओएस 15 आईफोन के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम कई बदलावों के साथ आता है. शेयरप्ले जैसे फीचर्स जो आपको फेस टाइम पर फिल्म देखने और म्यूजिक सुनने की सुविधा देते हैं. डिफॉल्ट ब्राउजर को सालों से इसका सबसे बड़ा नया अपडेट मिल रहा है. आईफोन मार्कअप फीचर आपको स्क्रीनशॉट एडिट करने, पीडीएफ में साइन जोड़ने, इमेज पर ड्रॉ करने और बिना थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड किए मजेदार और शानदार कैप्शन के लिए टेक्स्ट जोड़ने की सुविधा प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें: ये हैं Google के ऐसे सीक्रेट फीचर्स, जिन्हें बिल्कुल नहीं जानते होंगे आप

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved