Home > 23 July Events: 23 जुलाई को क्या होता है? जान लें इस दिन से जुड़ीं खास बातें
opoyicentral

10 months ago .New Delhi

23 July Events: 23 जुलाई को क्या होता है? जान लें इस दिन से जुड़ीं खास बातें

23 जुलाई के दिन को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के रूप में मनाते हैं.(फोटो साभार:Freepik)

23 जुलाई को सिंगर हिमेश रेशमिया का बर्थ डे है 23 जुलाई का अपना ऐतिहासिक महत्व है 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस मनाया जाता है

Written by:Ashis
Published: July 22, 2023 11:27:55 New Delhi

एक साल में 365 दिन होते हैं और ऐसे में हर दिन का अपना विशेष महत्व माना गया है. हालांकि, हम हर दिन या तारीख से परिचित हों यह जरूरी तो नहीं है. लेकिन कई बार इन तारीखों या दिनों का न पता होना आपको बहुत शर्मिंदा होने पर मजबूर कर सकता है. ऐसे में साधारण तौर पर भी लोगों को दिन व तारीख से संबंधित जानकारियां, या उस तारीख के बड़े इवेंट्स और उस दिन या तारीख की ऐतिहासिक महत्ता का ज्ञान होना चाहिए. कई बार कोई ऐतिहासिक महत्व हो न हो, लेकिन कई बार किसी शख्सियत के जन्मदिन के कारण भी यह दिन बहुत ही खास हो जाता है. इसलिए हर किसी को तारीख से संबंधित चीजों का ज्ञान जरूर रखना चाहिए. ऐसे में आज हम 23 जुलाई (23 July Events) के बारे में विस्तृत रूप से जानने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Happy Islamic New Year 1445 Wishes: नए इस्लामिक साल की अपनों को भेजें मुबारकबाद, बनाएं आपसी भाईचारा

23 जुलाई को क्या होता है?

साल में पड़ने वाले 23 जुलाई (23 July Events) के दिन को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day) के रूप में मनाया जाता है. यह दिन रेडियो के सम्मान में मनाया जाता है, जो भारत में लोगों के जीवन में समाचारों के साथ-साथ मनोरंजन के एक सरल माध्यम के रूप में एक महत्वपूर्ण हिस्सा रह चुका है. आपको बता दें कि यही वो महत्वपूर्ण तारीख है, जिस दिन सन् 1927 में भारतीय प्रसारण कंपनी (Indian Broadcasting Company) के तहत बॉम्बे स्टेशन से देश में पहली बार रेडियो प्रसारण प्रसारित किया गया था. ऐसे में यह दिन बहुत ही खास हो जाता है. पहला रेडियो प्रसारण 23 जुलाई 1927 को बॉम्बे स्टेशन से किया गया था. तब स्टेशन का स्वामित्व भारतीय प्रसारण कंपनी नामक एक निजी कंपनी के पास हुआ करता था.

यह भी पढ़ें: क्यों मनाया जाता है Nelson Mandela International Day? जानें कौन थे वे

23 जुलाई को किसका जन्मदिन है?

आपको बता दें कि 23 जुलाई की तारीख और भी कई मायनों में खास हो जाती है. क्योंकि इस दिन कई शानदार शख्सियतों का जन्मदिन मनाया जाता है. बत दें कि इस दिन पॉपुलर सिंगर हिमेश रेशमिया जी का जन्मदिन होता है, इस दिन पॉपुलर अभिनेता मिलिंद गुनाजी का जन्मदिन होता है, इसी दिन साउथ के सुपरस्टार सूर्य शिवकुमार, जिन्हें हमें साउथ के सिंघम के नाम से भी जानते हैं, उनका भी जन्मदिन मनाया जाता है. ऐसे में आप इनमें से अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को विशेज़ भेजकर फैन नंबर 1 बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UP के YouTuber ने कमाए 1 करोड़! पड़ा Income Tax का छापा

23 जुलाई का पंचांग

पंचांग के अनुसार, 23 जुलाई 2023 को अधिकमास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. इस दिन उत्तर फाल्गुनी और परिघा योग का संयोग रहने वाला है. वहीं अगर दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें, तो रविवार के दिन का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 – 12:54 मिनट तक रहने वाला है. राहुकाल शाम 17:32 – 19:13 मिनट तक रहने वाला है. बता दें कि चंद्रमा कन्या राशि में मौजूद रहेंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved