Home > UGC ने नेट क्वालिफाई उम्मीदवारों के लिए निकाली भर्ती, मिलेगी मोटी सैलरी
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

UGC ने नेट क्वालिफाई उम्मीदवारों के लिए निकाली भर्ती, मिलेगी मोटी सैलरी

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने किसी भी विषय में मास्टर डिग्री में फर्स्ट डिवीजन के साथ नेट परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है.

Written by:Sandip
Published: October 17, 2021 12:06:52 New Delhi, Delhi, India

UGC नेट परीक्षा पास कर जॉब की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने किसी भी विषय में मास्टर डिग्री में फर्स्ट डिवीजन के साथ नेट परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है. UGC ने नई दिल्ली ने एकेडमिक कंसल्टेंट के पद पर वैकेंसी निकाली है. हालांकि, ये भर्ती कॉन्ट्रेक्ट पर की जाएगी. उम्मीदवार अकादमिक सलाहकार के लिए आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.ugc.ac.in/jobs पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2021 है.

यह भी पढ़ेंः इस राज्य में निकली है असिस्टेंट प्रोफेसर के 606 पदों पर भर्ती, जानें कब से कब तक होगा आवेदन

यूजीसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस नौकरी के लिए प्रोबेशन पीरियर कम से कम छह महीने का है. इसके अलावा, प्रदर्शन समीक्षा के आधार पर इसे बढ़ाया जा सकता है. वहीं यूजीसी बिना कोई कारण बताए किसी भी समय सेवा समाप्त करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी. इस पोसट पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन एक चयन समिति की सिफारिश पर की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में निकली बड़ी भर्ती, 2445 पदों के लिए जानें कब शुरु होगा आवेदन

यूजीसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 70000-80000 रुपये सैलरी दी जाएगी.

गौरतलब है कि यूजीसी ने इस भर्ती के अलावा हाल ही में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के संबंध में भी एक अहम नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक, 1 जुलाई 2021 से 1 जुलाई 2023 तक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर ओवदन करने वाले उम्मीदवारों को पीएचडी की अनिवार्यता नहीं होगी.

यह भी पढ़ेंः IPPB Recruitment 2021: इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक में मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved