Home > इस राज्य ने प्रोफेसर के 185 पदों पर निकाली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Odisha, India

इस राज्य ने प्रोफेसर के 185 पदों पर निकाली भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल

ओडिशा लोक सेवा आयोग ने प्रोफेसर के 100 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत उच्च शिक्षा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण विभाग के तहत कुल 185 प्रोफेसर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

Written by:Sandip
Published: August 04, 2021 06:10:10 Odisha, India

ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission) ने प्रोफेसर के 100 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत उच्च शिक्षा विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण विभाग के तहत कुल 185 प्रोफेसर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यह नियुक्तियां अलग-अलग यूनिवर्सिटी में की जाएगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः West Bengal Recruitment: डाक विभाग के 2357 पोस्ट पर भर्ती, दसवीं पास करें अप्लाई

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसमें मौजूद योग्यताओं के आधार पर ही आवेदन करें, क्योंकि अगर फॉर्म में कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा.

आवेदन जमा करने की तारीख 25 अगस्त 2021 से शुरू होगी. वहीं, आवेदन की अंतिम तारिख 24 सितंबर 2021 होगी.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Civil Judge Recruitment: सिविल जज के 120 पदों के लिए आवेदन शुरू

नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रोफेसर के पदों पर किसी आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रासंगिक विषयों में पीएचडी डिग्री अनिवार्य है. इसके अलावा यूजीसी दिशानिर्देश-2018 की तालिका 2 अनुलग्नक-II में दी गई तालिका के अनुसार 120 रिसर्च पेपर होने चाहिए. वहीं विश्वविद्यालय और कॉलेज में सहायक प्रोफेसर / एसोसिएट प्रोफेसर / प्रोफेसर के रूप में न्यूनतम दस साल का अध्यापन होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways Recruitment: रेलवे में 10वीं पास के लिए 1664 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved