Home > इस राज्य में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, मुफ्त ऑनलाइन आवेदन शुरू
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Uttarakhand, India

इस राज्य में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, मुफ्त ऑनलाइन आवेदन शुरू

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उत्तराखण्ड राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल ट्रेड में जूनियर इंजीनियर के कुल 76 पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी किया है.

Written by:Sandip
Published: December 15, 2021 01:04:00 Uttarakhand, India

जूनियर इंजीनियर की नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने उत्तराखण्ड राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल ट्रेड में जूनियर इंजीनियर के कुल 76 पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी किया है.

यह भी पढ़ेंः सरकार ने खुद बताया, सरकारी बैंकों में 41,177 पद खाली, SBI में सबसे अधिक रिक्तियां

आयोग द्वारा विज्ञापन (सं.40/UKSSSC/2021) के अनुसार विज्ञापित पदों में से जल विद्युत निगम (यूजेवीएन लिमिटेड) की 50 रिक्तियां, पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन उत्तराखण्ड की 5 रिक्तियां, अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) की 10 रिक्तियां और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 11 रिक्तियां शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवदेन 15 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, sssc.uk.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे. उम्मीदवार 28 जनवरी 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे. अच्छी बात ये है कि, इस भर्ती प्रक्रिया के लिए UKSSSC द्वारा किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में इस पद पर निकली भर्ती, 17 दिसंबर तक करें आवेदन

UKSSSC जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण किया हो. साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है.

यह भी पढ़ेंः HSSC Constable Result:हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट किया जारी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved