Home > Bank of India में 696 विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें कब शुरु होंगे आवेदन
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Bank of India में 696 विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें कब शुरु होंगे आवेदन

  • बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया
  • बैंक ऑफ इंडिया में नियमित और कॉन्ट्रेक्ट बेस पर भर्ती की जाएगी
  • बैंक ऑफ इंडिया के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवदेन 26 अप्रैल से

Written by:Sandip
Published: April 25, 2022 07:07:27 New Delhi, Delhi, India

सरकारी बैंक में नौकरी के लिए इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बैंक ने अधिकारी रैंक पद पर नियमित और कॉन्ट्रेक्ट पर भर्ती के लिए 19 अप्रैल को विज्ञप्ति जारी किया गया है.

यह भी पढ़ेंः GPSSB में फीमेल हेल्थ वर्कर के लिए निकली 3 हजार से ज्यादा भर्ती, करें आवेदन

नोटिफिकेश नके मुताबिक, इकनॉमिस्ट, स्टैटिस्टिशियन, रिस्क मैनेजर, क्रेडिट एनालिस्ट, क्रेडिट ऑफिसर, टेक अप्रेजल और आइटी ऑफिसर-डाटा सेंटर के कुल 594 पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है. वहीं, मैनेजर आइटी, सीनियर मैनेजर (आइटी), सीनियर मैनेजर (नेटवर्क सिक्यूरिटी), सीनियर मैनेजर (नेटवर्क राउटिंग एण्ड स्वीचिंग स्पेशलिस्ट्स), मैनेजर (इंड प्वाइंट सिक्यूरिटी), मैनेजर (डाटा सेंटर), मैनेजर (डाटाबेस एक्टपर्ट), मैनेजर (टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट) और मैनेजर (अप्लीकेशन आर्किटेक्ट) के कुल 102 पदों संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है.

यह भी पढ़ेंः पंजाब में नौकरी, PSPCL असिस्टेंट लाइनमैन के 1690 पदों पर निकाली भर्ती

आपको बता दें, बैंक ऑफ इंडिया के इन पदों पर उम्मीदवार आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, BankofIndia.co.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन 26 अप्रैल से शुरू होनेवाले हैं. जबकि उम्मीदवार 10 मई 2022 तक अपने आवेदन को सबमिट कर सकते हैं.

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क देना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर सकेंगे. वहीं, एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान भी 10 मई तक करना होगा.

यह भी पढ़ेंः यूपी के 35 लाख युवाओं के लिए खुशखबरी, 24 हजार को मिलेगी सरकारी नौकरी

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.

लिखित परीक्षा 150 मिनट की होगी और इसमें अंग्रेजी भाषा, प्रोफेशनल नॉलेज, बैंकिंग को फोकस्ड जनरल अवेयरनेस विषयों से सम्बन्धित कुल 175 प्रश्न होंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी.

यह भी पढ़ेंः पंजाब नेशनल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स की भर्ती, जानें पूरी डिटेल

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved