पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. पंजाब में नौकरी का इतंजार कर रहे लोगों के लिए सुनहरा अवसर है. इसके तहत 1690 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट @pspcl.in पर अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, अभी आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं की गई है. वहीं, आवेदन की आखिरी तारिख भी तय नहीं की गई है. उम्मीदवारों को चाहिए वह आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रख कर अपेडट लेते रहें.

यह भी पढ़ेंः यूपी के 35 लाख युवाओं के लिए खुशखबरी, 24 हजार को मिलेगी सरकारी नौकरी

हालांकि, नोटिफिकेशन जो जारी किये गए हैं. उसमें कहा गया है कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों को वायरमैन/इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के ट्रेड में आईटीआई या अप्रेंटिस होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु 18 से 37 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी. नए नोटिफिकेशन में इसके बारे में पूरी जानकारी होगी.

यह भी पढ़ेंः UPPSC ने निकाली APO के पदों पर भर्ती, LLB पास लोगों के लिए सुनहरा अवसर

बताया जा रहा है कि, इस भर्ती के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर 30 अप्रैल को नया नोटिफिकेशन उपलब्ध होगा. जिसमें सारी बातें बताई जाएगी.

यह भी पढ़ेंः पंजाब नेशनल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स की भर्ती, जानें पूरी डिटेल

पीएसपीसीएल असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट @pspcl.in पर जाएं और ‘करियर अनुभाग’ पर जाएं. यहां आप अगले नोटिफिकेशन के लिए नजर बनाएं रखें.

यह भी पढ़ेंः SSC के जरिए 10वीं पास के लिए हजारों नौकरियां, 30 अप्रैल तक करें आवेदन

यह भी पढ़ेंः भारतीय मानक ब्यूरो में विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल