Home > Indian Army Recruitment: भारतीय सेना में बिना लिखित परीक्षा होगी भर्ती, जानें डिटेल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Indian Army Recruitment: भारतीय सेना में बिना लिखित परीक्षा होगी भर्ती, जानें डिटेल

भारतीय सेना द्वारा पुरूष उम्मीदवारों के लिए 59वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) और महिला उम्मीदवारों के लिए 30वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) एंट्री के लिए आवेदन शुरू हो चुका है.

Written by:Sandip
Published: March 14, 2022 06:16:26 New Delhi, Delhi, India

भारतीय सेना में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों की अच्छी खबर है. भारतीय सेना द्वारा पुरूष उम्मीदवारों के लिए 59वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) और महिला उम्मीदवारों के लिए 30वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) एंट्री के लिए आवेदन शुरू हो चुका है. विज्ञापन के तहत 191 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 6 अप्रैल 2022 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं.

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना के आधिकारिक भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः इंडियन कोस्ट गार्ड ने 10वीं पास के लिए निकाली भर्ती, मिलेगा अच्छा सैलरी पैकेज

नोटिफिकेशन के मुताबिक, भारतीय सेना एसएससी (टेक) भर्ती 2022 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. अंतिम वर्ष/सेमेटर के उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें चयनित होने पर 1 अक्टूबर 2022 तक डिग्री की प्रति सबमिट करनी होगी. साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अक्टूबर 2022 को 20-27 वर्ष है. इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 2 अक्टूबर 1995 से पहले और 1 अक्टूबर 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः इस राज्य में निकली सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए बंपर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

इंडियन आर्मी एसएससी (टेक) भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित किए जाने वाले पांच दिन चलने वाले इंटरव्यू प्रॉसेस किया जाएगा. इस इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों की शार्टलिस्टिंग उनके क्वालिफाईंग डिग्री के मार्क्स के आधार पर की जाएगी. शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेरिट के अनुसार एसएसबी के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें सफल घोषित उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः UP PSC Jobs: यूपीपीएससी में होंगी 300 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved