उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा यानी PCS भर्ती का नोटिफिकेशन (UP PCS Notification) इस महीने जारी कर दिया जाएगा. विधानसभा चुनाव के कारण आयोग नोटिफिकेशन जारी नहीं कर पा रहा था, लेकिन इस महीने यह नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसका नोटिफिकेशन आप ऑफिशियल वेबसाइट (uppsc.up.nic.in) पर देख सकते हैं.

जल्द होंगी परीक्षा शुरु

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोटिफिकेशन के आते ही प्री एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो जाएंगे. कैंलेडर के मुताबिक पीसीएस-2022 की प्रारंभिक परीक्षा 12 जून को और मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से प्रस्तावित की है.

यह भी पढ़े: 10वीं, 12वीं पास के लिए राजस्थान में निकली 2 हजार से अधिक वैकेंसी, 14 मार्च से करें आवेदन

पिछले साल के अंत में ही भर्ती के लिए करीब डेढ़ सौ पदों का अधियाचन मिल चुका था. इसके बाद 22 फरवरी को SDM के 39 पदों का अधियाचन आयोग को भेजा गया और पदों की संख्या बढ़कर लगभग 200 हो गई. आयोग को 100 नए पदों का अधियाचन भी मिल गया है, इसलिए अब पदों की संख्या 300 हो गई है.

यह भी पढ़े: Business: गांव में रहकर शुरू करें ये 2 शानदार बिजनेस, होगी लाखों में कमाई

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

1. आवेदन करने के लिए UP PCS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.

2. अब आपको यहां मांगी कई डिटेल्स देनी हैं, जैसे नंबर, जन्म तिथि, डोमेसाइल और वेरिफिकेशन कोड एंटर करें.

3. वेलिडेट डिटेल्स पर क्लिस करें और एग्जामिनेशन फीस सबमिट करें.

4. ध्यान रखें कि आपको फॉर्म सबमिट करने से पहले पूरा फॉर्म चेक करना है और सभी डिटेल्स सही भरनी होंगी.

यह भी पढ़े: भारतीय नौसेना में निकली भर्तियां, 10वीं पास उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन

आपकी जानकारी के लिए बता दें, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के विभिन्न ग्रुप A और ग्रुप B सिविल सेवाओं में एंट्री लेवल की नियुक्तियों के लिए परीक्षा आयोजित करता है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसे आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: Indian Railways में 12वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, जानें सभी डिटेल