Home > युवाओं के लिए Indian Navy में शामिल होने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

युवाओं के लिए Indian Navy में शामिल होने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

भारतीय नौसेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छा मौका है. भारतीय नौसेना के अंडमान और निकोबार मुख्यालय ने ट्रेड्समैन मेट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसकी अंतिम आवेदन तिथि 6 सितंबर 2022 है.

Written by:Gautam Kumar
Published: August 16, 2022 10:01:52 New Delhi, Delhi, India

भारतीय नौसेना (Indian Navy) में शामिल होने वाले
युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. भारतीय नौसेना के अंडमान और निकोबार मुख्यालय ने
ट्रेड्समैन मेट पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर
आवेदन करके नौसेना में भर्ती होने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं. भारतीय नौसेना
ने ट्रेड्समैन मेट पदों के रजिस्ट्रशन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक जारी किया है.
इंडियन नेवी ट्रेड्समैन एप्लीकेशन लिंक 06 सितंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट यानी https://erecruitment.andaman.gov.in
पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: ITBP SI Recruitment 2022: आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर नर्स पदों के लिए निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

मुख्यालय अंडमान और निकोबार कमान की
विभिन्न इकाइयों में भर्ती के लिए समूह “सी” अराजपत्रित, औद्योगिक के लिए 112 रिक्तियां
उपलब्ध हैं. चयनित उम्मीदवारों को आम तौर पर अंडमान और निकोबार कमान के प्रशासनिक
नियंत्रण के तहत इकाइयों में काम करना होगा, हालांकि, उन्हें प्रशासनिक आवश्यकताओं के
अनुसार नौसेना इकाइयों / संरचनाओं में भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस और CAPF में SI पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

भारतीय नौसेना ट्रेड्समैन मेट रिक्ति
विवरण

श्रेणी रिक्तियों की संख्या

सामान्य 43

ओबीसी 32

एससी 18

एसटी 8

ईडब्ल्यूएस 11

कुल 112

यह भी पढ़ें: UPPCL Vacancy 2022: बिजली विभाग में नौकरी का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट सैलरी

सातवें सीपीसी के अनुसार वेतन बैंड,
स्तर 1 – रु 18000-56900

शैक्षिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /
संस्थानों से 10 वीं कक्षा पास और संबंधित ट्रेड में
किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्रमाण पत्र.

आयु सीमा:

18 से 25 वर्ष

यह भी पढ़ें:  DRDO Vacancy 2022: ITI पास के लिए डीआरडीओ ने निकाली बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2022 के लिए चयन प्रक्रिया

आवेदनों की स्क्रीनिंग

लिखित परीक्षा का आयोजन

दस्तावेज़ सत्यापन

विषय अंक

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग- 25

सामान्य अंग्रेजी और समझ- 25

न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड /
क्वांटिटेटिव एबिलिटी- 25

सामान्य जागरूकता- 25

कुल- 100

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved