Who is Disha Amrith: दिशा अमृत ने कर्नाटक के BMS कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की हैं. वह 29 वर्ष की उम्र में 2008 में राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps) की गणतंत्र दिवस टीम की सदस्य थीं. दिशा अमृत मैंगलुरु की रहने वाली हैं. वह वर्ष 2016 में नौसेना में शामिल हुईं. उन्होंने दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारतीय सेना के तीनों अंगों में से एक के ‘मार्चिंग’ दल का हिस्सा बनने का सपना देखा था. दिशा अमृत लेफ्टिनेंट कमांडर अमृत नौसेना के हवाई संचालन अधिकारी हैं.

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2023 पर दिग्गज नेताओं समेत मंत्रियों ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, देखें फोटो

कौन हैं दिशा अमृत(Who is Disha Amrith)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिशा को 2017 में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक प्रमुख नौसेना सुविधा में तैनात किया गया है. रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, दिशा ने कहा कि वह हमेशा सशस्त्र बलों का हिस्सा बनना चाहती थीं और कुछ हद तक उनके माता-पिता ने भी उन्हें इसके लिए प्रेरित किया. उन्होंने आगे कहा कि मेरे पापा भी सशस्त्र बलों का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन नहीं बन सके. मुझे नौसेना का हिस्सा होने पर गर्व है और मैं पूरे जोश एवं समर्पण के साथ नौसेना की सेवा करना जारी रखूंगी.

यह भी पढ़ें: India First Passenger Drone: कर्तव्य पथ पर दिखेगा भारत के पहले पैसेंजर ड्रोन का जादू, जानें इसकी खासियत

दिशा गणतंत्र दिवस के आयोजन में भारतीय नौसेना के बटालियन को दिशा अमृत लीड करेंगी. दिशा परेड में नेवी के 144 नौसैनिकों की टुकड़ी को लीड करेंगी. नौसेना ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस पर परेड में समुद्री सीमाओं पर देश की रक्षा करने वाले बल में नारी सशक्तिकरण की झलक दिखाई देगी. उनके अलावा नौसेना के कंटिंजेंट में एक अन्य महिला अधिकारी- सब लेफ्टिनेंट वल्ली मीना एस तीन प्लाटून कमांडरों में शामिल होंगी.