Home > दिवाली के बाद इस राज्य में शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Odisha, India

दिवाली के बाद इस राज्य में शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानें डिटेल्स

दिवाली के बाद शिक्षक भर्ती शुरू होने वाली है. ओडिशा लोक सेवा आयोग ने सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 335 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.

Written by:Sandip
Published: November 03, 2021 09:50:07 Odisha, India

दिवाली को लेकर पूरा देश उत्साहित है और इस त्योहार को धूम-धाम से मनाने की तैयारी में लगा है. वहीं, नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. दिवाली के बाद शिक्षक भर्ती शुरू होने वाली है. ओडिशा लोक सेवा आयोग ने सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 335 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. शिक्षक के पदों पर नौकरी करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Police Recruitment: राजस्थान पुलिस में 4 हजार से भी ज्यादा कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, जानें डिटेल्स

ओडिशा लोक सेवा आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवदेन की प्रक्रिया दिवाली के बाद शुरू होगी. आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर 2021 से शुरू हो रही है. वहीं, उम्मीदवार 7 दिसंबर 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः PhonePe लाया है हर महीने 23 हजार कमाने का मौका, जान लें कहीं देर न हो जाए

पीजीटी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित विषयों में एनसीईआरटी द्वारा मान्यता प्राप्त रीजनल कॉलेज से दो साल का पोस्ट ग्रेजुएट मास्टर कोर्स या एकीकृत छह साल का पोस्ट ग्रेजुएट मास्टर होना चाहिए. ज्यादा डिटेल्स के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को चेक करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Bank Recruitment 2021: बैंकों में पीओ पद के लिए निकली है बंपर भर्ती, देखें पूरी डिटेल्स

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित अभ्यर्थियों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः इस राज्य में निकली है SI के 800 पदों पर भर्ती, जानें कब से कब तक होगा आवेदन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved