Home > RBI में ग्रेड बी अधिकारियों और सहायक प्रबंधकों के पदों पर बंपर भर्ती
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

RBI में ग्रेड बी अधिकारियों और सहायक प्रबंधकों के पदों पर बंपर भर्ती

RBI में ग्रेड बी अधिकारी के 294 पदों और सहायक प्रबंधक के 9 पदों समेत कुल 303 पदों पर भर्ती किया जाना है. आवेदन की प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू होगी.

Written by:Sandip
Published: March 22, 2022 07:00:37 New Delhi, Delhi, India

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. रिजर्व बैक ने विभिन्न विभागों में ग्रेड बी अधिकारियों और सहायक प्रबंधक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. विज्ञापन के अनुसार, ग्रेड बी अधिकारी के 294 पदों और सहायक प्रबंधक के 9 पदों समेत कुल 303 पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में प्रोफेसर के पदों पर निकली कई भर्तियां, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया अगले सप्ताह के दौरान सोमवार, 28 मार्च से शुरू होगी और उम्मीदवार 18 अप्रैल 2022 की शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद, ग्रेड बी ऑफिसर (सामान्य) पदों के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा 28 मई को और दूसरे चरण की ऑनलाइन परीक्षा 25 जून 2022 को आयोजित की जानी है.

यह भी पढ़ेंः AIIMS में 108 पदों में निकली भर्ती, यहां जानें सभी डिटेल्स, जल्द करें आवेदन

हालांकि, आर्थिक व सांख्यिकी विभागों के लिए फेज 1 एग्जाम 2 जुलाई को और फेज 2 का आयोजन 6 अगस्त को किया जाएगा. दूसरी तरफ, सहायक प्रबंधक पदों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा 21 मई 2022 को आयोजित की जानी है.

यह भी पढ़ेंः RCFL Recruitment 2022: आरसीएफएल ने निकाली भर्तियां, जानिए कैसे करें आवेदन

आरबीआई ग्रेड बी भर्ती 2022 विज्ञापन में फिलहाल योग्यता को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन पिछले वर्ष की अधिसूचना के मुताबिक आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए. हालांकि, न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी उत्तीर्ण उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे. दूसरी तरफ, उम्मीदवारों की आयु बैंक द्वारा निर्धारित तारीख पर 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेः UKPSC Recruitment 2022: उत्तराखंड सरकार में अधिकारी कैसे बने? देखें वैकेंसी

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, rbi.org.in पर कैरियर सेक्शन में निर्धारित तारीख यानि 28 मार्च 2022 को उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के लिंक के माध्यम से अप्लीकेशन पेज पर जा सकेंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved