Home > युवराज सिंह ने फिर जड़े छह छक्के, सचिन तेंदुलकर ने जमाए ताबड़तोड़ 65 रन, इंडिया लीजेंड्स फाइनल में
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Raipur, Chhattisgarh, India

युवराज सिंह ने फिर जड़े छह छक्के, सचिन तेंदुलकर ने जमाए ताबड़तोड़ 65 रन, इंडिया लीजेंड्स फाइनल में

  • सचिन तेंदुलकर ने 42 गेंद में 65 रन की शानदार पारी खेली.
  • युवराज सिंह ने जड़े छह छक्के. 
  • इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 12 रन से हराया. 

Written by:Akashdeep
Published: March 18, 2021 01:39:26 Raipur, Chhattisgarh, India

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 2021 (Road Safety World Series T20 2020-21) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स (West Indies Legends) को 12 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई. भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) एक बार फिर चमके. ये मुकाबला छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला जा रहा था. 

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (17 गेंद में 35) और सचिन तेंदुलकर के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद मोहम्मद कैफ ने 27 रन बनाकर सचिन के साथ स्कोर 109 रन तक पहुंचाया. सचिन 42 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए. यूसुफ पठान ने 20 गेंद में 3 छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 37 रन और युवराज सिंह ने 20 गेंद में छह छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 49 रन बनाए. भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 218 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें: Road Safety World Cricket Series देखने के लिए पहनना होगा मास्क, वरना नहीं मिलेगा स्टेडियम में प्रवेश

युवराज ने एक ओवर में जमाए 4 छक्के 

युवराज ने 19वें ओवर में वेस्टइंडीज के गेंदबाज महेंद्र नागामुटो के ओवर में चार छक्के जमाए जिसमें तीन लगातार छक्के थे. बता दें कि पिछले ही मैच में युवराज ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़े थे, वहीं मैच में युवराज ने महज 22 गेंद में छह छक्के और दो चौकों के मदद से नाबाद 52 रन की धमाकेदार पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने दो मैच में 150 रन बनाकर T20I रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

वेस्टइंडीज के लिए लारा, स्मिथ चमके 

भारत के 218 रन बनाने के बावजूद वेस्टइंडीज ने आसानी से हथियार नहीं डाले. वेस्टइंडीज लीजेंड्स के सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने 36 गेंद में 9 चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाए. उनके अलावा नरसिंह देवनारायण ने 44 गेंद में 59 रन की पारी खेली. वहीं ब्रायन लारा ने 28 गेंद में 46 रन ठोके. वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए. इंडिया लीजेंड्स के लिए विनय कुमार ने 2 विकेट झटके. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केएल राहुल को खरी-खोटी सुनाने से पहले विराट कोहली का ये स्टेटमेंट पढ़ लो

ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी 2021: इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, पृथ्वी के आंकड़े आग लगाने वाले

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved