Home > गर्दन के कालेपन से हैं परेशान? इन 7 तरीकों से इस परेशानी को करें खत्म
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

गर्दन के कालेपन से हैं परेशान? इन 7 तरीकों से इस परेशानी को करें खत्म

  • गर्दन से कालापन हटाने के लिए बेकिंग सोडा बेहद फायदेमंद होता है.
  • खीरा भी हमारी स्किन साफ करने में बेहद फायदेमंद होता है.
  • एलोवेरा खराब या काली स्किन को ठीक कर देता है.

Written by:Namrata
Published: March 01, 2022 02:54:38 New Delhi, Delhi, India

बहुत सारे लोग अपनी काली गर्दन (Dark Neck) से परेशान रहते हैं, इसके कई सारे कारण हैं. जरूरी नहीं है कि साफ-सफाई की कमी की वजह से गर्दन काली हो, कई बार इसकी अन्य वजहें भी होती हैं. आइए जानते हैं कि काली गर्दन साफ करने के कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies).

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे की झुर्रियां गायब करना है तो, आज ही डाइट में शामिल करें इन 6 चीजों को

मैल जमी गर्दन से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे

1. गुलाब जल के साथ कच्चा पपीता और दही

कच्‍चे पपीते को पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लें और अब इसमें गुलाबजल और थोड़ी सी दही मिला लें. इस पेस्ट को उंगलियों की मदद से गर्दन पर लगाएं और करीब 15 मिनट रखने के बाद इसे रगड़ते हुए धो लें.

2. बेकिंग सोडा

गर्दन से कालापन हटाने के लिए बेकिंग सोडा बेहद फायदेमंद होता है. 1 चम्मच पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और गर्दन पर लगाएं. इसे सूखने दें और कुछ समय बाद पानी से धो लें, ऐसा करने से जल्द ही आपकी गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: नाक के आसपास से ऑयल हटाने के लिए अपना सकते हैं ये शानदार घरेलू उपाय

3. खीरा

खीरा भी हमारी स्किन साफ करने में बेहद फायदेमंद होता है. खीरे को स्किन में रगड़ने से डेड सेल्स निकल जाते हैं जिससे स्किन में निखार आ जाता है. गर्दन में खीरे के जूस को लगाकर मसाज करें और 15 मिनट बाद धो दें, ऐसा करने से आपकी काली गर्दन साफ हो जाएगी.

4. हल्दी, दूध और बेसन

इस पैक को तैयार करने के लिए आप बेसन और दूध एक-एक चम्मच लें और उसमें चुटकी भर हल्दी मिला लें. इस पैक को गर्दन पर लगाएं और इसे सूखने के लिए छोड़ दें. सूख जाने पर इसे स्क्रब करते हुए धोएं. हफ्ते भर तक ऐसा करने से आपकी गर्दन बिल्कुल साफ नजर आने लगेगी. गर्दन की त्वचा रूखी हो गई हो तो इस पेस्ट में थोड़ी मलाई भी मिला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के लिए लहसुन का करें इस्तेमाल, जानें इसके फायदे

5. शहद और नींबू

एक बाउल में एक चम्मच नींबू का रस और उतना ही शहद डालकर मिलाएं. तैयार हुए शहद नींबू के पेस्ट को हल्के हाथों से गर्दन पर अप्लाई करें. इससे न ही सिर्फ गर्दन पर जमा कालापन दूर होगा बल्कि बढ़ती उम्र के निशान भी दूर हो जाएंगे.

6. एलोवेरा

एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है, एलोवेरा खराब या काली स्किन को ठीक कर देता है. इसके लिए एलोवेरा का रस लें और उसे सीधे गर्दन पर लगा दें और आधे घंटे बाद गला नॉर्मल पानी से धो दें. हर रोज ऐसा करने से जल्द ही आपकी स्किन साफ हो जाएगी.

7. बेसन के साथ नींबू

एक कटोरी में एक चम्मच बेसन लें और उतनी ही मात्रा में नींबू का रस डालें. इस पेस्ट को काली गर्दन पर अच्छे से फैला लें और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद स्क्रब करते हुए इसे धो लें.

यह भी पढ़ें: हल्दी और शहद की मदद से चेहरे को बनाएं और भी Beautiful, जानें इसके फायदे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved