Home > World Post Day 2023: क्यों मनाया जाता विश्व डाक दिवस? जानिए इस साल का थीम
opoyicentral
Opoyi Central

11 months ago .New Delhi

World Post Day 2023: क्यों मनाया जाता विश्व डाक दिवस? जानिए इस साल का थीम

हर साल 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है. (फोटो साभार: Twitter)

हर साल 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है. विश्व डाक दिवस हर साल किसी खास थीम के साथ मनाया जाता है. स्विट्जरलैंड में वर्ष 1874 में सार्वभौमिक डाक दिवस की शुरुआत की गई थी.

Written by:Gautam Kumar
Published: October 08, 2023 10:30:00 New Delhi

World Post Day 2023: पत्र, पार्सल या किसी विशेष वस्तु को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने में डाक विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह किसी व्यक्ति विशेष के बीच लिखित रूप में आदान-प्रदान किए गए संचार को संदर्भित करता है. डाकघर का प्राथमिक कार्य पत्रों, धन और पार्सल आदि का संग्रह, प्रसंस्करण, प्रसारण और वितरण है. डाकघर लोगों को लंबी दूरी तक लिखित रूप में संचार करने में मदद करता है. हालांकि बदलते दौर में ये काम सोशल मीडिया के जरिए भी पूरे हो रहे हैं, लेकिन पोस्ट के महत्व को आज भी नकारा नहीं जा सकता. आइए जानते हैं इससे जुड़ी महत्व और इतिहास के बारे में.

यह भी पढ़ें: Indian Air Force Day 2023: 8 अक्टूबर को ही क्यों मनाया जाता है भारतीय वायु सेना दिवस? जानें इतिहास

विश्व डाक दिवस 2023 का थीम

विश्व डाक दिवस हर साल किसी खास थीम के साथ मनाया जाता है. विश्व डाक दिवस 2023 की थीम “विश्वास के लिए एक साथ: एक सुरक्षित और जुड़े भविष्य के लिए सहयोग (Together for Trust: Collaborating for a Safe and Connected Future)” है.

यह भी पढ़ें: World Cotton Day 2023 Theme: क्यों मनाया जाता है विश्व कपास दिवस? जानिए इस साल का क्या है थीम

विश्व डाक दिवस 2023 का इतिहास

विश्व डाक दिवस पहली बार 1969 में टोक्यो, जापान में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन कांग्रेस द्वारा घोषित किया गया था. विश्व डाक दिवस 9 अक्टूबर को मनाया गया क्योंकि इसी दिन स्विट्जरलैंड में वर्ष 1874 में सार्वभौमिक डाक दिवस की शुरुआत की गई थी. यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन ने संचार में वैश्विक क्रांति की शुरुआत की और इसने दुनिया में दूसरों को पत्र लिखने की क्षमता शुरू की. विश्व डाक दिवस की शुरुआत के बाद से, दुनिया भर के देशों ने इस दिन आयोजित होने वाले समारोहों में भाग लिया.

यह भी पढ़ें: World Animal Day 2023 Theme: क्या है विश्व पशु दिवस 2023 का थीम? जानिए कब और क्यों मनाया जाता है विश्व पशु दिवस

विश्व डाक दिवस का महत्व

डाक क्षेत्र के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व डाक दिवस मनाया जाता है. यह दिन लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में डाक क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका की भी याद दिलाता है. सामाजिक और आर्थिक विकास में डाक क्षेत्र के योगदान को मान्यता देने के लिए विश्व डाक दिवस मनाया जाता है. हर साल इस दिन यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन साल की सर्वश्रेष्ठ डाक सेवा की घोषणा करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved