Home > ‘हर मस्जिद में शिवलिंग की तलाश क्यों?’, ज्ञानवापी विवाद के बीच मोहन भागवत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Nagpur, Maharashtra, India

‘हर मस्जिद में शिवलिंग की तलाश क्यों?’, ज्ञानवापी विवाद के बीच मोहन भागवत

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में 'शिवलिंग' विवाद: हिंदू और मुस्लिम याचिकाकर्ता लोकल अदालत के मस्जिद परिसर के वीडियोग्राफी के आदेश को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि मस्जिद में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां या शिवलिंग है या नहीं.

Written by:Akashdeep
Published: June 03, 2022 02:13:07 Nagpur, Maharashtra, India

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने गुरुवार 2 जून को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के वीडियोग्राफी विवाद पर ‘आपसी समझौते के माध्यम से रास्ता’ निकालने की बात कही है. 

नागपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “क्या हम ‘विश्वविजेता’ बनना चाहते हैं? नहीं हमारी ऐसी कोई आकांक्षा नहीं है. हमें किसी को जीतना नहीं है. हमें सबको जोड़ना है. संघ भी सबको जोड़ने का काम करता है जीतने के लिए नहीं. भारत किसी को जीतने के लिए नहीं बल्कि सभी को जोड़ने के लिए अस्तित्व में है.” 

यह भी पढ़ें: कश्मीर में आतंक का तांडव: बैंक मैनेजर, बिहार के मजदूर को उतारा मौत के घाट

ज्ञानवापी पर बोले भागवत

मोहन भागवत ने कहा, “ज्ञानवापी का मुद्दा चल रहा है. इतिहास तो है जिसे हम बदल नहीं सकते. इसे न आज के हिंदुओं ने बनाया और न ही आज के मुसलमानों ने, ये उस समय घटा. हमलावरों के जरिए इस्लाम बाहर से आया था. उन हमलों में भारत की आजादी चाहने वालों का मनोबल गिराने के लिए देवस्थानों को तोड़ा गया.”

उन्होंने आगे कहा, “जहां हिंदुओं की भक्ति है, वहां मुद्दे उठाए गए. हिंदू मुसलमानों के खिलाफ नहीं सोचते, मुसलमानों के पूर्वज भी हिंदू थे. यह उन्हें हमेशा के लिए स्वतंत्रता से दूर और मनोबल दबाने के लिए किया गया था, इसलिए हिंदुओं को लगता है कि (धार्मिक स्थल) को पुनर्स्थापित किया जाना चाहिए.”

भागवत ने आगे कहा, “मन में कोई मुद्दे हों तो उठ जाते हैं. यह किसी के खिलाफ नहीं है. इसे ऐसा नहीं माना जाना चाहिए. मुसलमानों को ऐसा नहीं मानना ​​चाहिए और हिंदुओं को भी ऐसा नहीं करना चाहिए. कुछ ऐसा है तो आपसी सहमति से रास्ता खोजें.” 

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी कोविड पॉजिटिव, उनसे मिलने वाले कई नेता भी संक्रमित

हर मस्जिद में न ढूंढे शिवलिंग: भागवत 

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन हर बार रास्ता नहीं निकल सकता, जिसके कारण लोग अदालत जाते हैं और अगर ऐसा किया जाता है तो अदालत जो भी फैसला करे उसे स्वीकार करना चाहिए. हमें अपनी न्यायिक प्रणाली को पवित्र और सर्वोच्च मानते हुए फैसलों का पालन करना चाहिए. हमें इसके फैसलों पर सवाल नहीं उठाना चाहिए.” 

RSS चीफ ने कहा, “कुछ जगहों के प्रति हमारी अलग भक्ति थी और हमने उसके बारे में बात की लेकिन हमें रोजाना एक नया मुद्दा नहीं लाना चाहिए. हमें विवाद को क्यों बढ़ाना? ज्ञानवापी के प्रति हमारी भक्ति है और उसी के अनुसार कुछ करना ठीक है, लेकिन हर मस्जिद में शिवलिंग की तलाश क्यों?”

बता दें कि ज्ञानवापी विवाद के बाद ताज महल, क़ुतुब मिनार और मुग़ल युग में बनी अन्य इमारतों के सर्वे के लिए भी याचिकाएं डाली गई हैं. 

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल बोले- केंद्र सरकार अब मनीष सिसोदिया को झूठे केस में फसाएगी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved