कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी इस दौरान कई नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलीं और इनमें से कई को भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है. उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी को थोड़ा बुखार है और उनमें कोविड के लक्षण दिखे हैं. बता दें कि बेटे व सांसद राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय ने एक दिन पहले ही नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में समन किया है. 75 वर्षीय सोनिया गांधी को 8 जून को ED के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. 

रणदीप सुरजेवाला ने बताया, “कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पिछले एक सप्ताह में बहुत सारे नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिलीं जिनमें से कई साथी कोविड पॉजिटिव पाए गए. कल शाम से कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को थोड़ा बुखार और कोविड के लक्षण दिखे. आज टेस्ट कराने पर वे कोविड पॉजिटिव पाई गई.” कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.

ED के नोटिस पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी समन का पालन करेंगे. सिंघवी ने कहा, “राहुल गांधी अगर यहां होंगे तो जाएंगे, नहीं तो नई तारीख की मांग कर सकते हैं.” 

रणदीप सुरजेवाला ने कहा था, “1942 में नेशनल हेराल्ड अखबार शुरू किया, उस समय अंग्रेजों ने इसे दबाने की कोशिश की, आज मोदी सरकार भी यही कर रही है और इसके लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है. ईडी ने हमारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस दिया है.”

नेशनल हेराल्ड को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) पब्लिश करता है और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के पास इसका मालिकाना हक है. 

यह भी पढ़ें: मुख्तार नकवी का टिकट कटा, अब BJP के पास संसद में कोई मुस्लिम नहीं होगा

जांच के तहत एजेंसी ने हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से पूछताछ की थी. अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ शेयर होल्डिंग पैटर्न, वित्तीय लेनदेन और यंग इंडियन और एजेएल के प्रमोटरों की भूमिका को समझने के लिए ईडी की जांच का हिस्सा है. बता दें कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ‘यंग इंडिया’ के प्रमोटर और शेयर होल्डर हैं. 

यह भी पढ़ें: कैसे होता है राज्य सभा चुनाव? यहां जानें सबकुछ