Home > DGCA ने Air India पर क्यों लगाया 10 लाख का जुर्माना, आपके लिए वजह जानना जरूरी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

DGCA ने Air India पर क्यों लगाया 10 लाख का जुर्माना, आपके लिए वजह जानना जरूरी

  • डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 10 लाख का जुर्माना लगाया
  • यात्री का बोर्डिंग होने के बावजूद एयर इंडिया ने यात्रा की अनुमित नहीं दी
  • यात्री के मुआवजे के लिए नियामक ने बनाए हैं कड़े नियम

Written by:Sandip
Published: June 14, 2022 03:19:57 New Delhi, Delhi, India

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया (Air India) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना एक यात्री के साथ होने वाले टिकट विवाद को लेकर लगाया गया है. दरअसल एयर इंडिया द्वारा एक यात्री के पास वैध टिकट होने के बाद भी यात्रा की अनुमति नहीं देने और उसके बाद अनिवार्य मुआवजा देने से इनकार करने के मामले में नियामक ने यह जुर्माना लगाया गया है.

एयर इंडिया के एक यात्री के पास बोर्डिंग होने के बावजूद यात्रा करने से मना कर दिया गया. इसके अलावा यात्री को उचित मुआवजा भी नहीं दिया गया. इसके एवज में DGCA ने एयर इंडिया पर 10 लाख का जुर्माना लगाया है.

यह भी पढ़ेंः नैनीताल के आस-पास हैं ये 5 बेहद खूबसूरत जगहें, आज ही बना लें प्लान

पीटीआई के मुताबिक, नियामक ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘डीजीसीए द्वारा बेंगलुरु, हैदराबाद और दिल्ली में इस तरह के मामलों की जांच की गई. इस दौरान यह तथ्य सामने आया कि एयर इंडिया ने नियमनों का अनुपालन नहीं किया गया. इसके बाद एयरलाइन को डीजीसीए द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और इस संदर्भ में व्यक्तिगत सुनवाई भी की गई थी.’

डीजीसीए के मुताबिक, इस संबंध में एयर इंडिया की संभवत: अपनी कोई नीति नहीं है और वह यात्रियों को मुआवजे का भुगतान नहीं करती है.

यह भी पढ़ेंः IRCTC दे रहा सस्ते में Thailand घूमने का मौका, जानें टूर पैकेज की डिटेल्स

नियामक ने कहा कि आखिरकार यह एक गंभीर चिंता का विषय है और अस्वीकार्य है.

नियामक ने कहा कि इस मामले में एयर इंडिया के जवाब के बाद सक्षम प्राधिकरण ने एयरलाइन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. एयरलाइन को इस मुद्दे को सुलझाने के लिए तत्काल तंत्र भी स्थापित करने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ेंः कम बजट में IRCTC घुमा रहा Dubai, खाना-पीना सब मुफ्त, जानें पैकेज की डिटेल्स

डीजीसीए ने मामले में एयर इंडिया को सलाह दी है कि वह इस मुद्दे को हल करने के लिए तुरंत सिस्टम बनाए. ऐसा नहीं होने पर डीजीसीए दोबारा कार्रवाई करेगा. अगर किसी यात्री को वैध टिकट होने के बावजूद बोर्डिंग से इनकार किया जाता है और उसने समय पर एयरपोर्ट पर सूचना दी है, तो डीजीसीए के अनुसार संबंधित एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः छुट्टियां बिताने के लिए ये जगहें हैं बेस्ट, आज ही बनाएं प्लान

डीजीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक अगर एयरलाइन एक घंटे के भीतर यात्री के लिए ऑप्शनल फ्लाइट की व्यवस्था कर देती हैं, तो उन्हें कोई मुआवजा नहीं देना पडे़गा. लेकिन अगर एयरलाइन अगले 24 घंटों में ऑप्शनल सुविधा नहीं प्रदान करती हैं, तो उन्हें 10,000 रुपये का मुआवजा देना होगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved