Home > कौन थे नासिर और जुनैद, जिन्हें पशु तस्करी के आरोप में हरियाणा में जिंदा जलाया गया
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .Haryana, India

कौन थे नासिर और जुनैद, जिन्हें पशु तस्करी के आरोप में हरियाणा में जिंदा जलाया गया

नासिर और जुनैद. (फोटो साभार: Twitter/@ThinkingGuy6)

  • हरियाणा में कथित रूप से पशु तस्करी के मामले में संदिग्ध आरोपी बताकर दो युवकों को जिंदा जलाया गया.

  • मृतकों की पहचान जुनैद और नासिर के रूप में हुई.

  • जुनैद और नासिर राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे.


Written by:Vishal
Published: February 17, 2023 12:45:15 Haryana, India

Who was Nasir and Junaid in Hindi: हरियाणा (Haryana) के भिवानी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां कथित रूप से पशु तस्करी के मामले में संदिग्ध आरोपी बताकर राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर के दो युवकों को जिदा जला दिया गया. इन दो युवकों की पहचान जुनैद और नासिर (Who was Nasir and Junaid in Hindi) के रूप में हुई है जो राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे. परिजनों ने आरोप लगाया है कि, जुनैद और नासिर के साथ कुछ लोगों ने बरबरता से मारपीट की और अगवा कर लिया. वहीं, उन्हें हरियाणा के भिवानी में ले जाकर जिदा जला दिया गया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं नील मोहन? जो बनेंगे यूट्यूब के नए सीईओ

कौन थे नासिर और जुनैद? (Who was Nasir and Junaid?)

नासिर की उम्र 27 साल बताई जा रही है जबकि जुनैद की उम्र 35 साल बताई जा रही है. दोनों गोपाल गढ़ गांव के रहने वाले थे. रिपोर्ट के मुताबिक, गौरक्षकों के एक समूह द्वारा 15 फरवरी देर रात उनका कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था. वे 16 फरवरी की सुबह भिवानी के लोहारू में एक जली हुई गाड़ी में मृत पाए गए. वहीं, मृतक के परिजनों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और गौरक्षकों पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि राजस्थान पुलिस ने अब तक अपहरण का मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सपना गिल? जिनकी क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ हुई हाथापाई

द ट्रिब्यून की खबर के मुताबकि, लोहारू डीएसपी जगत सिंह ने बताया है कि, “हमें सुबह बोलेरो में जली हुई दो लाशों के बारे में सूचना मिली थी. हमने मौके पर सीएफएसएल टीम को बुलाया और चेसिस नंबर के जरिए वाहन की पहचान की. हमें अभी भी यकीन नहीं है कि वे कार में दुर्घटना से जले थे या उनकी हत्या कर दी गई थी. मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया जा रहा है.”

द ट्रिब्यून के अनुसार, भरतपुर के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि हरियाणा के भिवानी जिले में एक जली हुई गाड़ी मिली है. उन्होंने कहा कि वाहन में दो कथित गाय तस्करों के शव थे. इसके बाद भरतपुर में आईपीसी की धारा 143, 365, 367 और 368 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved