Home > कौन हैं संदीप सिंह? पूर्व हॉकी कप्तान व हरियाणा के खेल मंत्री जिन पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .Haryana, India

कौन हैं संदीप सिंह? पूर्व हॉकी कप्तान व हरियाणा के खेल मंत्री जिन पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

  • संदीप सिंह का जन्म 27 फरवरी 1986 को हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद में हुआ था.
  • संदीप सिंह भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रह चुके हैं.
  • संदीप सिंह पर महिला हॉकी टीम की कोच ने 1 जनवरी 2023 को छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए.

Written by:Vishal
Published: January 01, 2023 07:25:26 Haryana, India

Who is Sandeep Singh in Hindi: हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह (Who is Sandeep Singh) पर नए साल के पहले दिन छेड़छाड़ के बड़े गंभीर आरोप लगे. इन आरोपों के चलते संदीप सिंह (Haryana Sports Minister Sandeep Singh) ने अपने पद से इस्तीफा दिया और अपना विभाग राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को सौंप दिया. आपको मालूम हो कि महिला हॉकी टीम की कोच ने उन पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला कोच का आरोप है कि संदीप सिंह ने नौकरी लगने से पहले उनसे दोस्ती करने को कहा और फिर बाद में गर्लफ्रेंड बनने की पेशकश की. बता दें कि महिला कोच ने छेड़छाड़ की वारदात की तारीख 1 जुलाई 2022 बताई है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राघव चड्ढा?

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354, 354A, 354B, 342 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हरियाणा सरकार भी एसआईटी का गठन कर चुकी है. इस मामले की जांच एसआईटी द्वारा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं भगवंत मान? जानें अभिनेता से नेता बनने का दिलचस्प सफर

कौन हैं संदीप सिंह? (Who is Sandeep Singh?)

संदीप सिंह का जन्म 27 फरवरी 1986 को हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद में हुआ था. संदीप के बड़े भाई हाॅकी खेलते थे. उन्हें देखकर संदीप के अंदर भी हॉकी के प्रति प्रेम जगा और उन्होंने इस खेल को सीखा और कमाल करने लगे. संदीप सिंह ने अपने शानदार खेल के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई और टीम के कप्तान भी बने. आपको मालूम हो कि संदीप सिंह का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन ड्रैगफ्लिकर्स की सूची में शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं हरीश रावत?

संदीप सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने 13 वर्षों के बाद 2009 में मुल्तान अजलान शाह कप अपने नाम किया था. इसके बाद उन्हीं की कप्तानी में भारत ने 8 साल के बाद 2012 ओलंपिक में भी क्वालीफाई किया था. संदीप सिंह को अर्जुन अवाॅर्ड भी मिल चुका है. आपको मालूम हो कि ट्रेन में सफर के दौरान एक हादसे में संदीप सिंह को गोली लग गई थी जिसके बाद उनका करियर खत्म माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने अपनी हेल्थ पर बहुत मेहनत की और शानदार वापसी कर सभी को चौंका दिया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved