Home > कौन हैं लक्ष्य सेन?
opoyicentral

कौन हैं लक्ष्य सेन?

भारत के लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन मुकाबले में थॉमस कप टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है. पीएम मोदी सहित कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें इस जीत के लिए बधाई दी है क्योंकि लक्ष्य सेन ने बैडमिंटन में एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस मौके पर आपको लक्ष्य सेन के बारे में सबकुछ जानना चाहिए.

Written by:Sneha
Published: May 15, 2022 12:10:06

थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत कई सालों से जीत दर्ज कराना चाहता था लेकिन फाइनली 15 मई को ये सपना पूरा हुआ. भारत ने थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट (Thomas Cup Badminton) में इतिहास रच दिया है. भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस मैच में सबसे ज्यादा नाम लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) का हो रहा है जिन्होंने एक शानदार पारी खेली है. यहां हम आपको उनके बारे में कुछ जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें: Thomas Cup क्या है? जिस बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत ने रचा इतिहास

कौन हैं लक्ष्य सेन? (Who is Lakshya Sen) 

इस जीत पर मां निर्मला सेन ने कहा, ‘ये जीत हमारे लिए बहुत कीमती है. हम बहुत खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं. हम लक्ष्य की इस जीत को वीडियो कॉन्फ्रेंस में सेलिब्रेट कर रहे हैं. केक भी काटा है.’

16 अगस्त, 2000 को उत्तराखंड के अलमोरा में जन्में लक्ष्य सेन बचपन से ही बैडमिंटन खेलने में माहिर रहे हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले लक्ष्य सेन ने गत चैंपियन मलेशिया के ली जि जिया को हराया था. 20 साल के लक्ष्य ने बैडमिंटन में प्रकाश नाथ, प्रकाश पादुकोण, पुलेला गोपीचंद और साइना नेहवाल के बाद बेहतरीन खेलने वाले में जगह बनाई है. 

यह भी पढ़ें: Thomas Cup 2022: अब BAI ने भारतीय बैडमिंटन विजेताओं पर की धन वर्षा

लक्ष्य सेन ने 6 साल पहले इंडिया इंटरनेशनल सीरीज में जीत हासिल की थी. उनके शानदार प्रदर्शन से भारतीय बैडमिंटन में इतिाहस रच दिया था. तकनीक और मानसिक दृढ़ता के खेलने वाले लक्ष्य सेन की खूब तारीफ हुई थी. लक्ष्य ने पहले गेम में शानदार डिफेंस का परिचय 11-7 की बढ़त से दी थी. निर्णायक खेल में लक्ष्य सेन के संयम बनाए रखने से जीत दर्ज हुई थी.

यह भी पढ़ें: Thomas Cup बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने पर पीएम सहित इन सेलेब्स ने दी बधाई

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved