Thomas Cup Winner 2022: भारत (India) की पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार 15 मई 2022 को 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप (Thomas Cup) का खिताब अपने नाम किया. ऐसा करके भारत ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भारतीय बैडमिंटन टीम के लिए एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की थी. अब ताजा खबर मिल रही है कि भारतीय बैडमिंटन संघ (Badminton Association of India) ने खिलाड़ियों के लिए एक करोड़ रुपये और सहयोगी स्टाफ के लिए 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: Thomas Cup बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने पर पीएम सहित इन सेलेब्स ने दी बधाई

असम के मुख्यमंत्री और भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि ‘भारतीय बैडमिंटन संघ ने खिलाड़ियों के लिए एक करोड़ रुपये और हमारे सहयोगी स्टाफ के लिए 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की है. यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है.’

यह भी पढ़ें: Thomas Cup क्या है? जिस बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत ने रचा इतिहास

पहले मुकाबले में भारत के लक्ष्य ने एंथोनी सिनिसुका को हराया था. ये मैच काफी रोमांचक भरा था. पहला सेट एंथोनी ने 21-8 से अपने नाम कर लिया था. वहीं, दूसरे सेट में 21-17 से लक्ष्य ने जीत हासिल की. फिर तीसरे सेट में भी लक्ष्य का दबदबा कायम रहा और उन्होंने 21-16 से सेट जीतकर कमाल कर डाला.

दूसरे मुकाबले की बात करें तो दूसरा मैच डबल्स में खेला गया था. इसमें भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना केविन समजाया और मोहम्मद अहसान से हुआ था. ये मैच काफी दिलचस्प रहा. इसमें पहला सेट इंडोनेशियन जोड़ी ने 21-18 से जीता था. वहीं, दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी का दबदबा रहा और उन्होंने 23-21 से सेट जीतकर मैच बराबर कर दिया. इसके बाद तीसरे सेट में भी भारतीय जोड़ी का कमाल दिखा और उन्होंने 21-19 के अंतर से जीत हासिल की. इस मैच को जीतने के बाद भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली थी.

यह भी पढ़ें: थॉमस कप फाइनल में भारत ने रचा इतिहास, 14 बार की विजेता इंडोनेशिया को रौंदा

तीसरा मुकाबला सिंगल्स में खेला गया था. इस मुकाबले में भारत के किदांबी श्रीकांत के सामने जोनातन क्रिस्टी थे. मैच में शुरुआत से ही किदांबी ने अपना दबदबा बनाए रखा और उन्होंने क्रिस्टी को किसी भी तरह का मौका नहीं दिया. किदांबी ने क्रिस्टी को 21-15 और 23-21 से हराया. किदांबी की जीत से भारत को फाइनल में 3-0 से जीत हासिल हुई और इस तरह भारत ने इतिहास रच डाला.

भारतीय टीम ने मलेशिया और डेनमार्क जैसी टीमों को हराकर पहली बार फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी. ऐसे में टीम का आत्मविश्वास काफी मजबूत था. अब फाइनल में 14 बार की रिकॉर्ड चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर भारत ने इतिहास रच दिया है.

यह भी पढ़ें: थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम पर बरसा धन, खेल मंत्री ने की बड़ी घोषणा